Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

मिस वर्ल्ड 2025: हैदराबाद में तेलंगाना की हैंडलूम विरासत का जलवा


Last Updated:

Miss World Festival: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 हैदराबाद में होगी, जिसमें 140 देशों की प्रतिभागी भाग लेंगी. प्रतियोगियों को पोचमपल्ली ले जाया जाएगा, जहां वे तेलंगाना की हैंडलूम कला देखेंगे.

Miss World 2025: हैदराबाद में तेलंगाना की हैंडलूम विरासत का जलवा

Miss World Festival

हाइलाइट्स

  • मिस वर्ल्ड 2025 हैदराबाद में आयोजित होगी.
  • प्रतियोगियों को पोचमपल्ली की हैंडलूम कला दिखाई जाएगी.
  • तेलंगाना के हैंडलूम उत्पादों का फैशन शो मुख्य आकर्षण होगा.

Miss World 2025: हैदराबाद में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने वाली दुनिया भर की प्रतिभागियों को पोचमपल्ली के दौरे पर ले जाया जाएगा, जहां वे तेलंगाना के हैंडलूम बुनाई की कलात्मकता देख सकेंगी. इसका उद्देश्य तेलंगाना की सांस्कृतिक धरोहर और विश्व प्रसिद्ध हथकरघा कला को दर्शकों के सामने लाना है. इस पहल का मकसद राज्य की सदियों पुरानी कपड़ा परंपराओं को उजागर करना है, जो अपने पैटर्न और टिकाऊ शिल्प कौशल के लिए मशहूर हैं.

हैंडलुम उत्पादों का फैशन शो 
पर्यटन सचिव स्मिता सभरवाल के अनुसार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण तेलंगाना के प्रसिद्ध हैंडलूम उत्पादों का एक शानदार फैशन शो होगा जिसमें परंपरा और भव्यता का मिश्रण होगा. इस कार्यक्रम में तेलंगाना के आकर्षक लोक और सांस्कृतिक प्रदर्शन भी होंगे, जैसे गतिशील चिंडू यक्षगानम, भावपूर्ण किन्नरा और राइथमिक रिंजा संगीत प्रदर्शन, जो राज्य की सांस्कृतिक विरासत की झलक पेश करेंगे. प्रतियोगियों को 15 मई को पोचमपल्ली के दौरे पर ले जाया जाएगा.

हमारे कारीगरों को बड़ा मंच देना
हम मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों की मेजबानी करने और तेलंगाना की खास हैंडलूम विरासत और सांस्कृतिक को दुनिया के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हैं. यह कार्यक्रम हमारे कारीगरों की कला और तेलंगाना की पहचान को दर्शाने वाली परंपराओं का उत्सव है. यहां दुनिया हमारी संस्कृति को देखेगी.

कब शुरू हो रहा मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2025 का कार्यक्रम 7 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा, जिसकी मेजबानी हैदराबाद, तेलंगाना करेगा. इसमें 140 देशों की प्रतिभागी अपने सौंदर्य का प्रदर्शन करेंगी. मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का खिताब जीतने वाली नंदिनी गुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

homelifestyle

Miss World 2025: हैदराबाद में तेलंगाना की हैंडलूम विरासत का जलवा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/fashion-hyderabad-is-ready-for-miss-world-2025-famous-handloom-and-cultural-performances-will-be-seen-local18-ws-dkl-9185047.html

Hot this week

Topics

Khatu Shyam Ji Mandir। खाटू श्याम जी राजस्थान

Last Updated:September 26, 2025, 12:01 ISTKhatu Shayam Trip:...

Bhindi Do Pyaza Recipe। घर पर भिंडी बनाने की विधि

Bhindi Do Pyaza Recipe: आप अपने घर पर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img