Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

समस्तीपुर में सालों से लग रहा है सांपों का मेला, डर के बदले लोग करते हैं स्टंट और मस्ती, देखकर घूम जाएगा माथा – Bihar News


Last Updated:

समस्तीपुर में सालों से एक अद्भुत मेले का आयोजन होता है. इस मेले में लोग सांप के साथ जमकर मस्ती करते हुए दिखते हैं जैसे वह कोई जहरीला जीव नहीं बल्कि उनका दोस्त हो. आइए देखते हैं ये खास रिपोर्ट….

समस्तीपुर. झूला, गोलगप्पा और भुट्टा… ऐसा मेला तो आपने हर गली-मुहल्ले में देखा होगा. लेकिन ज़रा सोचिए, अगर किसी मेले में लोग झूले की जगह सांप को झुला रहे हों, और खिलौनों की जगह उनके हाथ में कोबरा हो तो कैसा लगेगा? चौंकिए मत! हम बात कर रहे हैं बिहार के समस्तीपुर जिले की, जहां हर साल नाग पंचमी के मौके पर लगता है ‘सांपों का मेला’. यहां के लोग सांप को खिलौना नहीं, ‘भक्ति का ब्रांड’ मानते हैं और करतब ऐसे दिखाते हैं जैसे सांप नहीं, लाठी हो. विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया घाट पर आयोजित इस मेले में भगत राम सिंह जैसे धुरंधर लोग गंडक नदी में डुबकी लगाते हैं और हर डुबकी में दो-चार सांप निकाल लाते हैं — जैसे मछली पकड़ रहे हों.

सर्कस मत समझिए भक्ति का अलग ही अंदाज है
यह नज़ारा किसी सर्कस से कम नहीं होता. कोई सांप को कंधे पर रखे गले की माला बना रहा है, तो कोई मुंह में पकड़कर स्टंट कर रहा है, जैसे नागिन डांस की रिहर्सल चल रहा हो. भगत राम सिंह तो इतने प्रो लेवल के कलाकार हैं कि मंदिर से दर्जनों ज़िंदा सांप लेकर बाहर निकलते हैं जिसे देखकर जोरदार तालियां बजाती है. उनका कहना है कि यह कला उन्हें विरासत में मिली है- उनके दादा जी भी यही करतब दिखाते थे. लेकिन सवाल यही है कि बाकी लोग कहां से ट्रेनिंग लेते हैं? कोई सर्प विज्ञान की डिग्री लेकर आता है या नागिन फिल्म देखकर सीखा है? मज़ेदार बात ये है कि यहां लोग सांप को इतने आराम से पकड़ते हैं जैसे बच्चा चॉकलेट उठा रहा हो. कोई डर नहीं, कोई टेंशन नहीं — बस श्रद्धा और सस्पेंस का अनोखा संगम.

बेहद अजीब है ये आयोजन 
अब आप सोच रहे होंगे कि यह सांप आखिर किसी को काटता क्यों नहीं है? भगत जी ने इसका जवाब बहुत ही देसी टच के साथ दिया. उनके मुताबिक यहां की पूरी सांप प्रजाति भक्ति में लीन है. मेले में आए लोग भी इतनी सहजता से सांप को पकड़ते हैं कि जैसे कह रहे हों ,डर किस बात का? ये तो अपने मोहल्ले का नाग है. महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सब नदी में उतरते हैं और ज़िंदा सांप लेकर निकलते हैं.  कहीं सांप किसी के गले में तो किसी के बाजू में लिपटा हुआ मिलता है और फोटो खिंचवाने की होड़ मची रहती है. समस्तीपुर का ये मेला अब सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि देश-दुनिया के लिए एक विस्मय और मनोरंजन का संगम बन चुका है जहां सांप श्रद्धा और स्टन्ट तीनों का तड़का एक साथ लगता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अरे बाप रे! सांपों का मेला, समस्तीपुर में सालों से चला आ रहा है रिवाज


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-snake-fair-in-samastipur-people-show-tricks-with-snakes-in-their-hands-local18-ws-l-9404015.html

Hot this week

करेले का अचार रेसिपी और फायदे जानें, डायबिटीज़ में लाभकारी.

Food, हम सभी खाने का स्वाद बढ़ाने के...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img