Last Updated:
तेलंगाना के बतुकम्मा उत्सव ने ग्रेटर हैदराबाद के सरूरनगर स्टेडियम में इतिहास रचते हुए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए. 63 फीट ऊंचा और 36 फीट चौड़ा फूलों से सजा विशाल बतुकम्मा दुनिया का सबसे ऊंचा बना, जबकि 1,354 महिलाओं द्वारा एक साथ पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन ने सबसे बड़े लोकनृत्य का रिकॉर्ड तोड़ा. इस भव्य समारोह ने तेलंगाना की सांस्कृतिक विरासत, सामुदायिक भावना और महिलाओं की एकता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया.
हैदराबाद. सांस्कृतिक वैभव के प्रतीक, तेलंगाना के बतुकम्मा उत्सव ने इतिहास रचते हुए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए. यह भव्य आयोजन ग्रेटर हैदराबाद के सरूरनगर स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसने राज्य के लिए एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि दर्ज की. समारोह के केंद्र में स्थापित 63 फीट (या 63.11 फीट) ऊंचा और 36 फीट चौड़ा विशाल बतुकम्मा, गिनीज बुक से विशेष मान्यता प्राप्त करने वाला दुनिया का सबसे ऊंचा बतुकम्मा बना.
सबसे बड़ा लोकनृत्य प्रदर्शन
हजारों महिलाओं ने एक साथ लयबद्ध तरीके से पारंपरिक गीत गाते हुए बतुकम्मा खेलकर एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस रिकॉर्ड को 1,354 महिलाओं ने पूरी तरह से तालमेल में नृत्य प्रस्तुत करके हासिल किया, जिसने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गिनीज रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से तेलंगाना सरकार द्वारा सरूरनगर स्टेडियम में यह ‘महा बतुकम्मा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर विमलक्का और गायिका गीता माधुरी द्वारा गाए गए पारंपरिक बतुकम्मा गीतों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
मिस वर्ल्ड 2025 ओपल सुचाता चुआंगस्री इस मेगा बतुकम्मा कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। कॉन्टिनेंटल मिस वर्ल्ड के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी समारोह में भाग लिया. मिस वर्ल्ड ने तेलंगाना की संस्कृति की प्रशंसा की और महिलाओं के साथ बतुकम्मा खेला. यह समारोह तेलंगाना की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सामुदायिक भावना और महिलाओं की एकता का जीवंत प्रमाण था, जिसने बतुकम्मा उत्सव को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-bathukamma-the-63-foot-tall-goddess-of-flowers-created-history-local18-ws-kl-9681940.html