Last Updated:
दरभंगा महाराज के जयंती को लेकर अभी से ही तैयारियां काफी तेज हो गई है. 12 दिसंबर को यह कार्यक्रम आयोजित होना है. लेकिन आयोजन सए पहले आयोजन स्थल को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.
दरभंगा: दरभंगा महाराज डॉ. कामेश्वर सिंह की जयंती 12 दिसंबर 2025 को मनाई जाएगी. इस अवसर पर लक्ष्मी विलास पैलेस में जयंती मनाने को लेकर विवाद छिड़ गया है. दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह ने इस पैलेस को संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत विश्वविद्यालय को दान में दे दिया था.
विवाद की जड़
दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति अवकाश में हैं और प्रभारी कुलपति ने महाराजा कामेश्वर सिंह की जयंती मनाने का निर्णय लिया है. लेकिन, यह निर्णय लक्ष्मी विलास पैलेस से हटकर स्नातकोत्तर विभाग में जयंती मनाने का कार्यक्रम रखा गया है. इसको लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.
विभाग अध्यक्ष का बयान
संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा ने कहा, ‘महाराज ने लक्ष्मी विलास पैलेस को संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए दान में दे दिया था. इसे महाराज की जयंती समारोह एक छोटे से कमरे में करना उचित नहीं है. लक्ष्मी विलास पैलेस में महाराज का दरबार हाल है और अन्य कार्यों के लिए इसका उपयोग किया जाता है. लेकिन, खुद महाराज के लिए एक छोटा सा कमरा चयन करना कहीं से भी उचित नहीं है.
कुलपति का निर्णय
डॉ. झा ने आगे कहा, ‘कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना महाराजाधिराज डॉ. कामेश्वर सिंह ने की थी. उन्होंने लक्ष्मी विलास पैलेस और इतना बड़ा भूखंड दान में दिया था. प्राच्य विद्या के संरक्षण और संवर्धन के लिए यह मिथिलांचल का बहुत बड़ा धरोहर है. लेकिन, हमारे माननीय कुलपति महोदय का नोटिफिकेशन जारी हुआ है कि कामेश्वर सिंह जी की जयंती स्नातकोत्तर विभाग में मनाई जाएगी, जो अनुचित है.
जयंती की तैयारी
इस विवाद के बीच, जयंती की तैयारी जोरों पर है. दरभंगा महाराज डॉ. सर कामेश्वर सिंह की जयंती को लेकर लोगों में उत्साह है. लोग उनकी जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं.
दरभंगा महाराज डॉ. सर कामेश्वर सिंह की जयंती पर विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है. लक्ष्मी विलास पैलेस में जयंती मनाने की मांग को लेकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. अब देखना यह है कि इस विवाद का क्या नतीजा निकलता है और जयंती कैसे मनाई जाएगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-darbhanga-maharaj-birth-anniversary-celebration-dispute-to-place-of-celebration-local18-ws-l-9838688.html







