Sunday, November 16, 2025
23 C
Surat

Earning Rs 5 thousand daily by selling Sehra and Turban in Lagna, making all the items for Lagna for the last 8 years.


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

Wedding Season: शादी के सीजन में पारंपरिक तौर पर इस्तेमाल होने वाले सामानों की खूब जरूरत होती है. इसका व्यापार करने वाले एक ही सीजन में खूब मुनाफा कमा लेते हैं . पाग, पगड़ी और अलग-अलग विधियों में इस्तेमाल होने व…और पढ़ें

X

लग्न

लग्न में सेहरा का भारी डिमांड

हाइलाइट्स

  • रानी और चंदन लग्न में रोजाना 5 हजार कमाते हैं.
  • दूल्हे की पगड़ी और माला की डिमांड अधिक है.
  • लग्न के दौरान महीने की कमाई 1 लाख से अधिक होती है.

औरंगाबाद. शादी विवाह लग्न में जैसे शादी के जोड़े कि अहमियत सबसे अधिक होती हैं वैसे ही दूल्हे की टोपी और पातमौरी कि अहमियत अधिक होती हैं. यह ऐसा व्यवसाय हैं जिसका डिमांड कभी कम नहीं होता हैं. बता दें इस व्यवसाय से पिछले 8 वर्षों से जुड़े रानी कुमारी और चंदन मालाकार ने बताया कि शादी विवाह और लग्न में रोजाना 5 हजार रुपए से अधिक कि कमाई करते हैं.

रोजाना 5 हजार रुपए की कमाई
बता दें औरंगाबाद जिले सदर प्रखंड के यारी गांव निवासी चंदन मालाकार और उनकी पत्नी रानी देवी इन दिनों शादी विवाह के इस सीज़न में रोजाना 5 हजार से अधिक की कमाई करते हैं. चंदन ने बताया कि उनके द्वारा 8 वर्षों से दूल्हे का पातमौरी, माला और पगड़ी, मोर बनाने का काम किया जाता हैं. उनके द्वारा दूल्हे का मौर्, माला और पगड़ी सहित अन्य वस्तुएं बनाई जाती हैं. वहीं लग्न में इन समानों की डिमांड सबसे अधिक होती हैं.

लग्न में दूल्हे का सेहरा और पगड़ी की ख़ूब डिमांड
वहीं रानी देवी ने बताया कि शुरुआत में उनके पति के द्वारा इस व्यवसाय को किया जाता था बाद में उनकी मदद के लिए मैने भी हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया. रानी देवी ने बताया कि पतमौरी, पगड़ी और माला बनाने में महीनी काम किया जाता है. ऐसे में इसके लिए 8 से अधिक महिलाओं के द्वारा इन्हें बनाया जाता हैं.  जिसके लिए उसकी सभी तरह की बनावट और डिज़ाइन की जिम्मेदारी मेरी होती है. उनके पति चंदन मालाकार द्वारा ऑर्डर लिया जाता हैं उनकी एक दुकान भी हैं इसकी जिसे वही संभालते हैं.

लग्न में हर महीने 1 लाख से अधिक कमाई 
रानी कुमारी ने बताया कि शुरुआत में छोटे से दुकान से ही इसका काम शुरू किया था बाद में इसका डिमांड बढ़ा तो मैने साल 2021 में समूह से 1 लाख 50 हजार रुपए का लोन लिया. जिसके बाद दिल्ली नोएडा से डिजाइन बनाने वाली दो मशीनों की खरीद किया और इसका काम बढ़ा दिया. अब उनके द्वारा आसपास के शहरों में हॉल सेल रेट पर भी इसकी सप्लाई कि जाती हैं. चंदन ने बताया कि इस व्यवसाय में लग्न के दौरान महीने की कमाई 1 लाख से अधिक कि होती हैं.

homelifestyle

शादी सीजन में रोजाना 5 हजार से अधिक की कमाई, लग्न में रहता है हाई डिमांड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-wedding-season-earning-5-thousand-daily-by-selling-sehra-and-turban-in-lagna-making-all-the-items-for-lagna-for-the-last-8-years-local18-9048691.html

Hot this week

The right color and the right day will make your wedding more auspicious, but don’t make these mistakes. – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 16, 2025, 09:46 ISTAyodhya News: शादी...

Topics

कृष्ण योगेश्वर द्वादशी पर सुनें ये भजन और मंत्र, पूरा दिन रहेगा शुभ फलदायी! – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=7_9KzJpWiPA Krishna Yogeshwara Dwadashi 2025: कृष्ण योगेश्वर द्वादशी आज...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img