Last Updated:
Eid-Ul-Fitar 2025: देशभर में 29 दिन रमजान रख आज ईद-उल-फित्र (मीठी ईद) त्योहार मनाया जा रहा है. इस दौरान मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई. वहीं महिलाएं ने भी एक जगह इकट्ठा होकर की ईद नमाज अदा की गई. …और पढ़ें

ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को बधाई देते हुए
हाइलाइट्स
- देशभर में 29 दिन रोजा रखने के बाद मनाई गई ईद
- अलवर में बड़ी संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की
- ईद पर नमाज से पहले गरीबों को फितरा देना जरूरी
Eid-Ul-Fitar 2025. देशभर में 29 दिनों का रोजा रखने के बाद कल जोर-शोर से ईद मनाया गया. इस दौरान मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई. वहीं महिलाओं ने भी एक जगह इकट्ठा होकर ईद की नमाज अदा की. इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. अलवर के किशनगढ़ बास में ईदगाह व भूरपहाड़ी के मदरसे में एकसाथ बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे.
नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ
सुबह-सवेरे ही मुस्लिम समुदाय के लोग नहा-धोकर, सफेद कपड़े पहनकर और खुशबू लगाकर अपने घरों से ईदगाह की ओर निकल पड़े. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-फितर पर नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी. मौलाना कारी साहुन ने बताया कि निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा कराई. इस मौके पर खुतबा पेश किया और नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद भी दी.
रमजान की खुशी में मनाई जाती है ईद
मौलाना कारी साहुन ने कहा कि रोजा रखने के बाद मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी. इस ईद को मीठी ईद इसलिए कहा जाता है इसमें फ़ितरा दिया जाता है. ईद रमजान की खुशी में मनाई जाती है.
ईद पर दिया जाता है गरीबों को फितरा
ईद के मौके पर नमाज अदा करने से पहले गरीब और जरूरतमंद को फितरा देना बहुत जरूरी होता है. घर में हर एक आदमी के हिसाब से 60 रुपए पर आदमी देने होते है. ये नमाज अदा करने से पहले दिए जाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-alwar-news-on-eid-ul-fitr-in-alwar-devotees-offered-prayers-and-prayed-for-peace-and-tranquility-local18-9141392.html