Wednesday, April 23, 2025
38.9 C
Surat

For the first time an exhibition of 400 varieties of flowers and plants will be held


रिपोर्ट-मनमोहन सेजू
बाड़मेर. थार रेगिस्तान में बहार आपका इंतजार कर रही है. यहां एक साथ एक या दो नहीं बल्कि 400 प्रकार के रंग बिरंगे सुंदर फूल-पत्ती और पौधे खिल रहे हैं. एक साथ एक छत के नीचे ये गुलशन खिलेगा.बाड़मेर शहर के माँ सती दाक्षायणी मंदिर में फूलों की प्रदर्शनी लगने वाली है. 6- 7 अप्रैल को यहां 400 किस्मों के फ्लॉवर और प्लांट रखे जाएंगे. ये सभी थार के रेगिस्तान में कम पानी मे उगने वाले पौधों होंगे. पर्यावरण प्रदूषण रोकने और पौधारोपण के प्रति जागरूकता लाने के लिए बाड़मेर प्लांट लवर ग्रुप ये प्रदर्शनी लगा रहा है. यहां कम पानी में बागवानी की जानकारी भी आपको दी जाएगी.

पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में 2018 में बाड़मेर लवर प्लांट ग्रुप ने थार नगरी को हरा-भरा करने के लिए मुहिम शुरू की थी. इसमें 6 और 7 अप्रैल को 400 किस्मों के पौधों और फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा. नवपल्लव फ्लॉवर एंड प्लांट प्रदर्शनी में बोगनवेलिया, लिली, मोगरा, गुलाब, बन्नी ईयर, ओल्ड लेडी, ओपटिया, गोल्ड बैरल, अश्वगंधा, तुलसी, कढ़ी पत्ता, पीपल, बरगद, फाइकस, स्टीविया, स्नेक प्लांट, एलोवेरा, केलेंचो, जेड प्लांट सहित 400 किस्मों के पौधे और फूल रहेंगे.

कम पानी में भी खिलखिलाएं
बाड़मेर लवर प्लांट के सदस्य वासुदेव जोशी ने जानकारी दी कि फ्लावर, कैक्टस, हर्बल, बोनसाई, स्क्युलेन्ट्स, इन डोर, वेजिटेबल सहित अन्य प्रकार की किस्मों को इसमें शामिल किया गया है. धरती पर ऐसे प्लांट भी हैं, जिन्हें लोग अपने घरों के अंदर आसानी से लगा सकते हैं. प्रदर्शनी में यूफोरबिया मिनी प्लांट आकर्षण का केंद्र रहेगा जिसे कांटों का ताज भी कहा जाता है. थार के रेगिस्तान में यह कम पानी और ज्यादा गर्मी में भी खिला रहता है.

ये भी पढ़ें-आमलकी एकादशी : इस बार बन रहा है शुभ योग, दूर होंगी सारी बाधाएं, बस इस मुहूर्त में करें पूजन

याद रखें तारीख
बाड़मेर कलेक्टर निशान्त जैन, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने इस ग्रुप की सराहना की है. 6 और 7 अप्रैल को लगने वाली प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में शहर के लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे. रेतीले बाड़मेर में हरीतिमा की चादर ओढ़ाने के लिए यह सराहनीय कदम है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-thar-desert-400-varieties-of-flowers-will-bloom-flowers-grown-by-farming-in-less-water-8163325.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img