Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Karachi Mehandi Cone Hyderabad’s identity and world’s favourite, purity promised 100% Natural Rajasthani Mehandi. – Rajasthan News


Last Updated:

हैदराबाद की शादियों और त्योहारों की रौनक में कराची मेहंदी के कोन खास पहचान रखते हैं. 1989 से मशहूर यह मेहंदी राजस्थान के शुद्ध पत्तों और प्राकृतिक सामग्रियों से बनती है, जो गहरा रंग और सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित …और पढ़ें

हैदराबादः हैदराबाद की रंगीन गलियों में, जहां शादियों की धूम होती है और ईद-त्योहारों की खुशबू हवा में घुली होती है, वहां एक चीज हर खुशी के मौके का हिस्सा बन जाती है कराची मेहंदी के कोन, ये कोन सिर्फ मेहंदी नहीं बल्कि यादों, परंपराओं और उत्सव का एहसास लेकर आती हैं. चाहे दुल्हन के हाथ हों, ईद की तैयारियां हों, करवा चौथ हो या साधारण घरेलू समारोह, कराची मेहंदी हैदराबाद की संस्कृति का एक अभिन्न अंग बन गई है.

कराची मेहंदी की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 100% शुद्धता. यह राजस्थान की बेहतरीन मेहंदी के पत्तों से बनाई जाती है जिससे गहरा और चमकदार रंग मिलता है. इसमें किसी भी तरह के केमिकल का मिलावट नहीं होता. इसके अलावा इसमें प्राकृतिक चीजें मिलाई जाती हैं जैसे कॉफ़ी का पानी, इमली का पानी, नीलगिरी, गुलाब, लौंग और इलायची के तेल जिससे इस मेंहदी की लाली चमकदार और देखने में खुबसूरत लगती है ये सभी चीजें मेहंदी का रंग गहरा करने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी अच्छी होती हैं. इसलिए बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी लोग इसे आसानी से लगा सकते हैं.

लंबे समय से भरोसेमंद
कराची मेहंदी का ब्रांड 1989 से हैदराबाद और पूरे भारत में मशहूर है. यह न सिर्फ घरों में इस्तेमाल होती है बल्कि पेशेवर मेहंदी आर्टिस्ट्स भी इसे पसंद करते हैं. हर कोई इस मेंहदी की खोज में रहता है और हर सीजन में इसकी डिमांड रहती है. यह मेहंदी हैदराबाद के साथ-साथ दुबई, ब्रिटेन और दूसरे देशों में भी मशहूर है जहां भारतीय समुदाय के लोग इसे ख़रीदते हैं.

मेंहदी की कीमत
यह मेंहदी आपको हैदराबाद के चारमीनार के पास, कोटी बाजार और एबिट्स में आसानी से मिल जाएगी. इस मेंहदी की एक कोन की कीमत 15 से 20 रुपये होती है और अगर आप 12 कोन के पैक खरीदते हैं तो इसकी कीमत 200 से 250 रुपये के आसपास है.

authorimg

Rupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें

homeandhra-pradesh

हैदराबाद की शान कराची मेहंदी, शुद्धता और गहरे रंग के लिए मशहूर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-100-natural-rajasthani-mehandi-become-hyderabads-identity-in-mehandi-as-karachi-mehandi-cone-local18-ws-kl-9504923.html

Hot this week

बालायाम योग क्या है और बालों के लिए इसके फायदे व सच्चाई.

Last Updated:September 23, 2025, 13:15 ISTबालायाम योग में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img