Agency:Bharat.one Rajasthan
Last Updated:
Music Concert: आईआईटी जोधपुर में इग्नस 2025 के दौरान अमाल मलिक ने नॉन-स्टॉप गानों से स्टूडेंट्स का दिल जीता. अमाल ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों से महफ़िल सजा दी. उन्होंने अपने दादा और पिता को याद किया और बेहतरी…और पढ़ें

बॉलीवुड सिंगर अमाल मालिक का लाइव कॉन्सेप्ट
हाइलाइट्स
- अमाल मलिक ने आईआईटी जोधपुर में गाए नॉन-स्टॉप गाने
- कंसर्ट में अमाल ने दादा और पिता को किया याद
- अमाल ने 8 साल की उम्र से शुरू किया संगीत सीखना
जोधपुर. बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू बिखेरकर करोड़ों फैंस का दिल जीतने वाले मशहूर सिंगर अमाल मलिक ने आईआईटी जोधपुर में एक के बाद एक नॉन-स्टॉप गानों की प्रस्तुतियां दीं. आईआईटी जोधपुर टीम द्वारा इग्नस 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें अमाल मलिक ने लाइव कॉन्सर्ट के तहत अपनी आवाज से स्टूडेंट्स और स्टाफ का दिल जीत लिया. अमाल की आवाज को लोग खूब पसंद करते हैं और उनके गाने रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाते हैं. ऐसे में आईआईटी परिसर में आयोजित इस इवेंट में भी उनकी आवाज का जादू छा गया.
अपने सुपरहिट रोमांटिक गानों से की शुरुआत
अमाल मलिक ने बहुत कम समय में ही अपनी बड़ी पहचान बना ली है. इवेंट में उन्होंने ‘मैं रहूं या ना रहूं’, ‘सब तेरा’ (बागी), ‘हुआ है आज पहली बार’ (सनम रे), ‘प्यार एक तरफा’ सहित कई रोमांटिक गानों से शुरुआत की. लाइव कॉन्सर्ट में अमाल ने अपनी बेहतरीन गायकी के साथ फैंस से बातचीत भी की, जिससे माहौल और भी शानदार बन गया.
कंसर्ट के बीच दादा और पिता को किया याद
कंसर्ट की शुरुआत के साथ ही स्टेज पर गाना गाते हुए अमाल मलिक ने अपने दादा और पिता को याद करते हुए कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं, वह उनकी वजह से ही हैं. उन्होंने ‘हीरोपंती’ से लेकर ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ तक कई रोमांटिक गाने गाए, जो वहां के स्टूडेंट्स को खूब पसंद आए. इग्नस 2025 के आयोजन के दौरान, अमाल मलिक ने आईआईटी परिसर में एक से बढ़कर एक नॉन-स्टॉप संगीत प्रस्तुतियां दीं, जो छात्रों और स्टाफ का दिल जीतने में कामयाब रहीं.
हमेशा बेहतरीन करने की रहती है कोशिश
कंसर्ट के बाद लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए अमाल मलिक ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि वे इस बेहतरीन इवेंट का हिस्सा बन पाए. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने माता-पिता के लिए यह सफर तय किया है और उन पर काम कर रहा हूं. आज बच्चों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा. इसी तरह से हम मेहनत कर रहे हैं. अपने पिता की वजह से आज मैं हूं, तो वह हमेशा याद रहते हैं. मेरी कोशिश रहती है कि हमेशा अच्छा ही करूं.’
8 साल की उम्र से संगीत सीखने की शुरुआत
अमाल मलिक एक बड़ी म्यूजिक फैमिली से आते हैं. उन्होंने मात्र 8 साल की उम्र में संगीत सीखना शुरू कर दिया था और आज वह 30 साल के हो गए हैं. करियर की शुरुआत के बाद वह ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ से लेकर ‘एम एस धोनी’ तक कई फिल्मों में अपना म्यूजिक दे चुके हैं.
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
February 11, 2025, 15:04 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/etv-shows/entertainment-shows-amaal-malik-famous-bollywood-singer-spread-the-magic-of-his-voice-in-iit-jodhpur-talked-to-his-fan-amidst-concert-local18-ws-b-9024519.html