Last Updated:
Nav Samvatsar: देबारी मंडल के संयोजक चंदन सिंह देवड़ा ने बताया कि उदयपुर में हिंदू नव वर्ष को ले कर काफी उत्साह है,शहर में ग्रामीण क्षेत्र के यहां पहुंचे है, अलग अलग समाज की ओर जागरूकता के लिए यह रैली में जाग…और पढ़ें

हिंदू नववर्ष समारोह
हाइलाइट्स
- उदयपुर में नव संवत्सर 2081 का हुआ भव्य आयोजन
- तीन दिवसीय कार्यक्रम में हजारों लोगों ने लिया भाग
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रैलियों से गूंज उठा शहर
उदयपुर. नव संवत्सर 2081 के आगमन पर उदयपुर में तीन दिवसीय भव्य आयोजन किए गए, जिनमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सर्व समाज एवं नव वर्ष समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित इन कार्यक्रमों के तहत शहर में भव्य रैली निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. रैली के संयोजक परमवीर सिंह दिलावर ने बताया कि इस बार नव संवत्सर को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला.
वाहन रैली से हुई तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत
जिसमें विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां लोगों ने पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया. दूसरे दिन नव समाचार की रैली निकाली गई, जिसमें शहर के विभिन्न समुदायों के लोग एकत्रित हुए. भगवा ध्वज लहराते हुए हजारों महिला एवं पुरुष इस रैली में शामिल हुए और पूरे शहर में जयघोष गूंजता रहा. रैली के दौरान विभिन्न झांकियां भी निकाली गईं, जिनमें भारतीय संस्कृति, धार्मिक परंपराओं और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया.
समारोह के तीसरे दिन विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
इसमें लोकनृत्य, भजन संध्या और व्याख्यान शामिल थे. इस दौरान विद्वानों ने भारतीय नववर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं से अपनी संस्कृति को संजोने की अपील की. तीन दिनों तक चले इस भव्य आयोजन ने पूरे शहर को एक नई ऊर्जा से भर दिया. लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर उत्सव में भाग लिया और एकता का संदेश दिया.
सकारात्मकता का संचार
आयोजकों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मकता का संचार होता है और आने वाले वर्षों में इसे और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. देबारी मंडल के संयोजक चंदन सिंह देवड़ा ने बताया कि उदयपुर में हिंदू नव वर्ष को लेकर काफी उत्साह है. शहर में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी यहां पहुंचे हैं. अलग-अलग समाज की ओर से जागरूकता के लिए यह रैली निकाली जा सकती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-udaipur-welcomes-nav-samvatsar-with-grand-rally-and-cultural-festivities-local18-ws-b-9140184.html