Wednesday, October 1, 2025
24 C
Surat

Rajasthan Day: राजस्थान दिवस पर स्कूलों में नो बैग डे, स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने की पहल तेज, मनोरंजक तरीके का इस्तेमाल


Last Updated:

Rajasthan Day: आदेश में बताया कि शिक्षक और विद्यार्थी की ओर से राजस्थान की पारंपरिक पोशाक पहनना विद्यार्थी, शिक्षक और अन्य विद्यालयी कर्मचारी राज्य की पारंपरिक पोशाक पहनकर आयेंगे.  जिसमें कुर्ता, बंधेज साडी, घा…और पढ़ें

राजस्थान दिवस पर स्कूलों में मनाएंगे नो बैग डे, लोकल भाषा को मिलेगा बढ़ावा

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी स्कूलों को आदेश जारी किया है

हाइलाइट्स

  • पारंपरिक पोशाक पहनेंगे विद्यार्थी और शिक्षक
  • राजस्थान दिवस पर नो बैग डे
  • राजस्थानी भाषा में आयोजित होंगी गतिविधियां

बीकानेर. राजस्थान की सभी स्कूलों में शनिवार को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में नो बैग डे मनाया गया. इस दिन सभी विद्यार्थी और शिक्षक धोती कुर्ता, पायजामा और राजपूती पोशाक पहनकर आएंगे. जिसमें राज्य के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी स्कूलों को जारी किया आदेश
इसके लिए शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी स्कूलों को आदेश जारी किया है. जिसमें समग्र शिक्षा एवं स्टार्स पीएमयू टीम की ओर से विद्यालयों में आयोजित किये जाने के लिए कुछ गतिविधियाँ करवाई जाएगी. सभी विद्यालयों में ‘नो बैग डे के दिन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की ओर से राजस्थान की पारंपरिक पोषाक पहनना, भाषण, कविता, राज्य की स्थानीय भाषा में परिचय दिलवाना इत्यादि शामिल है.

राजस्थान का पारंपरिक पोशाक पहनना जरूरी 
आदेश में बताया कि शिक्षक और विद्यार्थी की ओर से राजस्थान की पारंपरिक पोशाक पहनना विद्यार्थी, शिक्षक और अन्य विद्यालयी कर्मचारी राज्य की पारंपरिक पोशाक पहनकर आयेंगे.  जिसमें कुर्ता, बंधेज साडी, घाघरा, साफा, धोती-कुर्ता, पाजामा, अंगरेखा, राजपूती पोशाक इत्यादि शामिल है. जिससे उन्हें राज्य के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और विविधता को समझने और सराहने का अवसर मिलेगा. यह गतिविधि विद्यार्थियों को राजस्थान की लोक परंपराओं से जुड़ने में मदद करेगी और वे राजस्थान की परंपराओं का अनुभव कर पाएंगे.

राजस्थानी भाषा सीखने पर जोर 
इसके अलावा विद्यालय में भाषण, कविता वाचन गतिविधियां उक्त गतिविधि अन्तर्गत विद्यार्थी राजस्थानी भाषा में भाषण, कविता या राजस्थानी कवियों, फिल्मों के गीतों की प्रस्तुति देंगे. छात्र-छात्राओं को शिक्षक स्थानीय, राजस्थानी भाषा में कुछ हिंदी फिल्म संवाद बोलने के लिए भी कह सकते हैं, ताकि वे राजस्थानी भाषा के शब्दों को सीख सकें.

स्थानीय बोलियों को बढ़ावा देने के लिए मनोरंजक तरीका
साथ ही राजस्थानी भाषा के सम्बन्ध में सत्र आयोजन शिक्षक विद्यार्थियों को सरल राजस्थानी शब्दों, वाक्यांशों और अभिवादन से परिचित कराने के लिए सत्र का आयोजन करेंगे, जो कि राज्य की स्थानीय बोलियों को बढ़ावा देने का एक मनोरंजक तरीका होगा. इसके बाद सम्बंधित स्कूल के कार्यक्रम की जानकारी विभाग को भेजी जाएगी. साथ ही वेबसाइट पर मेल की जाएगी.

homelifestyle

राजस्थान दिवस पर स्कूलों में मनाएंगे नो बैग डे, लोकल भाषा को मिलेगा बढ़ावा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-students-and-teachers-will-wear-dhoti-kurta-and-rajputi-dress-on-this-day-in-rajasthan-schools-local18-9136146.html

Hot this week

Kainchi Dham Travel Guide। नीब करौरी बाबा के आश्रम कैची धाम कैसे पहुंचे

Kainchi Dham Travel Guide: उत्तराखंड हमेशा से ही...

Topics

बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img