Last Updated:
Sapiens Art Exhibition In Delhi: Bikaner House दिल्ली में IndiGalleria की पहली बड़ी फिज़िकल एग्ज़िबिशन Sapiens 5-14 दिसंबर 2025 तक होगी. जिसमें 17 कलाकारों की विविध कलाकृतियां मुफ्त में देखी जा सकती हैं. . यह प्रदर्शनी 5 से 14 दिसम्बर 2025 तक चलेगी.

दिल्ली के Bikaner House में एक खास आर्ट एग्ज़िबिशन Sapiens की शुरुआत हो रही है. यह प्रदर्शनी 5 से 14 दिसम्बर 2025 तक चलेगी. IndiGalleria की यह पहली बड़ी फिज़िकल एग्ज़िबिशन है, जिसमें देश के 17 जाने–माने कलाकार अपनी कलाकृतियाँ पेश कर रहे हैं.

इस एग्ज़िबिशन में ऐसी पेंटिंग्स हैं जो इंसान की भावनाओं, यादों, संघर्षों और समाज को एक आसान और मजबूत तरीके से सामने लाती हैं.
पब्लिक इसे एक ऐसे मौके की तरह देख सकती है. जहाँ अलग-अलग शहरों के कलाकारों की सोच और उनके काम को एक ही छत के नीचे समझा जा सकता है.

यहां आपको कई तरह की कला देखने को मिलेगी. फ़िगरेटिव (मानव आकृति वाली) सेमी-एब्स्ट्रैक्ट एब्स्ट्रैक्ट और मिक्स्ड मीडिया आर्ट
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

प्रदर्शनी के क्यूरेटर आक्षत सिन्हा और को-क्यूरेटर हरमनदीप कीर्ति ने ‘Sapiens’ को एक सोच-समझकर तैयार किए गए फ्रेम की तरह डिजाइन किया है. जहां हर कलाकार की आवाज अलग होते हुए भी एक साझा कहानी रचती है.

इस शो में भारत के अलग-अलग हिस्सों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, कर्नाटक, बिहार से लेकर सिंगापुर तक के कलाकार शामिल होंगे.

एग्ज़िबिशन को ऐसा डिज़ाइन किया गया है कि दर्शक सिर्फ पेंटिंग देखें नहीं, बल्कि उनमें छिपी परतों को महसूस करें.यह सेक्शन लोगों को रुककर सोचने और कला से जुड़ने का मौका देता है.

एग्ज़िबिशन को ऐसा डिज़ाइन किया गया है कि दर्शक सिर्फ पेंटिंग देखें नहीं, बल्कि उनमें छिपी परतों को महसूस करें. यह सेक्शन लोगों को रुककर सोचने और कला से जुड़ने का मौका देता है. यह प्रदर्शनी 5 से 14 दिसंबर 2025 तक कलमकार, बीकानेर हाउस, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी. सबसे खास बात यह है कि एंट्री पूरी तरह से फ्री है, इसलिए हर उम्र का व्यक्ति बिना किसी शुल्क के कला का अनुभव ले सकता है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन मंडी हाउस है यहां बीकानेर हाउस आसानी से पहुंचा जा सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/culture-sapiens-art-exhibition-at-bikaner-house-features-17-artists-local18-ws-l-9922965.html







