Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

Thanga paintings: अनोखी है तिब्बत की थांगा पेंटिंग, सामान्य कला से बिल्कुल अलग, जानें इनकी कहानी और महत्व


Agency:Local18

Last Updated:

Thanga paintings: मंडला का बहुत विशेष महत्व माना जाता है. मंडला को कई लोग मिल कर बनाते है और बाद में इसे अपने हाथों से ही खराब कर देते है. इसका संदेश यह है कि दुनिया में कुछ भी स्थाई नहीं है, जो आया है, उसे जान…और पढ़ें

X

क्या

क्या है तिब्बत की थांगा पेंटिंग्स, क्या है महत्व और क्यों है अलग

शिमलाः पेंटिंग्स कई प्रकार और कई शैलियों में बनाई जाती है. कुछ पेंटिंग प्रकृति का दृश्य दिखाती है, कुछ पेंटिंग किसी की तस्वीर दिखाती है, तो कुछ पेंटिंग अपने आप में एक संदेश लिए बनाई जाती है. कला की समझ रखने वाले लोग इन सभी पेंटिंग्स में कोई न कोई अर्थ खोज लेते है. बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की बनाई जाने वाली थांगा पेंटिंग भी अपने आप में कई प्रकार के संदेश लिए बनाई जाती है. सभी पेंटिंग्स की अपनी कहानी और संदेश होता है. इनमें मंडला का बहुत विशेष महत्व माना जाता है. मंडला को कई लोग मिल कर बनाते है और बाद में इसे अपने हाथों से ही खराब कर देते है. इसका संदेश यह है कि दुनिया में कुछ भी स्थाई नहीं है, जो आया है, उसे जाना भी है.

तिब्बतन मूल के आर्टिस्ट सोनम लामा ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि थांगा पेंटिंग्स बुद्धिज़्म में बनाई जाती है. हर पेंटिंग की अलग कहानी और अलग मतलब होता है. इनमें मंडला, बुद्धा, तारा आदि कई प्रकार की पेंटिंग्स बनाई जाती है. पेंटिंग को बनाने का समय उसके आकार और उसकी क्वालिटी ऑफ डिटेलिंग के अनुसार लगता है. इसमें जितनी अधिक डिटेलिंग और जितना अधिक आकार होगा, समय भी उतना ही अधिक लगता है. थांग पेंटिंग अलग है, क्योंकि इसमें मेहनत बहुत लगती है और बहुत बारीक काम किया जाता है. इस पेंटिंग को बनाने में पोस्टर, एक्रेलिक और स्टोन कलर का इस्तेमाल किया जाता है.

18 लाख में बिकी सबसे महंगी पेंटिंग:
सोनम लामा ने बताया कि इन पेंटिंग्स का दाम 500 रुपए से लेकर 2 लाख 50 हज़ार या इससे भी अधिक हो सकता है. उनकी बनाई हुई सबसे महंगी पेंटिंग 18 लाख रुपए की बिकी थी. इस पेंटिंग को बाहरी देश की मॉनेस्ट्री के लिए बनाया गया था, जिसे 7 लोगों ने मिल कर बनाया था. लामा बताते है कि हमारा एक ग्रुप है, इसमें 10 से 11 लोग मिल कर कार्य करते है. ऑफ सीजन के दौरान ग्रुप में 25 लोग भी जुड़ जाते है. लामा बताते है कि उन्होंने 14 साल की उम्र में यह कार्य शुरू किया था, अब उन्हें करीब 28 वर्षों का समय हो चुका है. इसके साथ ही ग्रुप में जुड़े लोगों को भी करीब 11 वर्षों का समय हो चुका है.

homelifestyle

अनोखी है तिब्बत की थांगा पेंटिंग, सामान्य कला से अलग, 18 लाख कीमत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-tibet-thanga-painting-is-unique-different-from-normal-art-know-their-story-and-importance-local18-8992844.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img