Thursday, January 23, 2025
18.7 C
Surat

अगर घर पर लगा है ये पौधा तो भूलकर भी शुक्रवार को ना करें कटिंग, नहीं तो आ सकता है संकट -if-you-have-planted-this-plant-at-home-then-do-not-cut-it-on-friday-otherwise-you-will-trouble


जयपुर. घर पर मनी प्लांट का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में भी इसका जिक्र मिलता है. इससे आर्थिक प्रकृति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. लेकिन इस पौधे की पत्तियां पीली पड़ जाए तो या सुख जाए तो तुरंत हटा देना चाहिए वरना यह पौधा आर्थिक कंगाली का कारण भी बन जाता है. ऐसे में घर पर मनी प्लांट का पौधा लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. यह जानकारी धर्म और वास्तु संबंधी विषयों के जानकार चंद्र प्रकाश ढांढ़ण दे रहे हैं.

(1) जमीन से ऊपर रखे बेल: बेहतर आर्थिक स्थिति व सकारात्मक ऊर्जा के लिए घर पर लगा मनी प्लांट हमेशा सही दिशा व साफ जगह होना चाहिए. इसके अलावा लता वाले इस पौधे की बेल जमीन के स्पर्श नहीं होनी चाहिए ऐसा होना अशुभ माना जाता है.

(2). घर का मनी प्लांट किसी को ना दे गिफ्ट: अपने घर पर लगा मनी प्लांट का पौधा किसी दूसरे को नहीं देना चाहिए ऐसा होना आर्थिक रुकावट का कारण बन जाता है. वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट हमेशा दक्षिण- पूर्व दिशा में लगाना चाहिए क्योंकि यह दिशा भगवान गणेश की मानी जाती है.

(3). शुक्रवार के दिन ना करें कटिंग: मनी प्लांट का पौधा शुक्र ग्रह का प्रतीक होता है ऐसे में इसे घर पर शुक्रवार को ही लगाना चाहिए. इस पौधे की कटिंग शुक्रवार को नहीं करना चाहिए ऐसा करने से आर्थिक नुकसान होता है.

मनी प्लांट के कई फायदे हैं

(1) हवा की शुद्धि: मनी प्लांट हवा से विषैले तत्व जैसे फॉर्मल्डेहाइड और बेंजीन को अवशोषित करता है, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है. इस पौधा को कम देखभाल और रखरखाव की आवश्यकता करता है.

(2) सजावट: मनी प्लांट सुंदर और हरे पत्ते किसी भी स्थान को सजाने में मदद करते हैं और इनडोर स्पेस में ताजगी का अहसास कराते हैं. इसके अलावा मनी प्लांट तेजी से बढ़ता है और किसी भी आकार या आकार के बर्तन में उगाया जा सकता है.

(3)वातावरण को संतुलित करना: यह पौधा नमी को बनाए रखता है और गर्मियों में हवा को ठंडा कर सकता है, जिससे आपके कमरे में आरामदायक माहौल बनता है. यह हरियाली और प्राकृतिक तत्व मानसिक शांति और उत्साह को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img