Thursday, March 27, 2025
34.1 C
Surat

अद्भुत और अलौकिक रहा लड्डू गोपाल का 5251वां नंद उत्सव, कन्हैया का खिलौना पाकर खुश हुए श्रद्धालु


मथुरा: भगवान श्री कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जन्म उत्सव के बाद यहां जन्म उत्सव की धूम कम नहीं हुई. पूरे ब्रजमंडल में जन्म होने के बाद नंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया. नंद बाबा ने कान्हा के जन्म के बाद यहां पर जमकर उपहार लुटाए. वहीं, बृजवासी भी उपहार लूटने में पीछे नहीं हटे.

नंद महोत्सव की रही जगह-जगह धूम
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद वासुदेव जी यमुना से होते हुए गोकुल ले गए. गोकुल में नंद बाबा को लाला के जन्म होने का पता चला तो उन्होंने पूरे ब्रज मंडल में उपहार बांटे. मथुरा ही नहीं बल्कि गोकुल में भी जन्मोत्सव की धूम रही. ब्रजवासियों ने जमकर नंद बाबा से उपहार लूटे. वहीं, मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में भी नंद उत्सव की धूम रही. यहां पर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने जमकर नंदन उत्सव का आनंद लिया.

मंदिर के मीडिया ने बताया
मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने नंद उत्सव की जानकरी देते हुए बताया कि आज मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्म का आनंद महोत्सव मनाया गया और इस आनंद महोत्सव में मंदिर के मुखिया सुधीर कुमार और अन्य के द्वारा नंदबाबा और यशोदा के रूप में विराजमान होकर भक्तों ने जमकर कन्हैया के खिलौने, वस्त्र, आभूषण आदि लुटाए और भव्यता के साथ नंद महोत्सव मनाया.

 नंद उत्सव में सराबोर नजर आया ब्रज
वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां आकर एक अलग ही अनुभूति हुई. भगवान के दर पर जाकर शांति मिलती है. श्रद्धालुओं ने कहा कि नंद के घर आनंद भयो की जो मस्ती है, वह यहां जन्म उत्सव पर देखने को मिली.

देश-विदेश से आए श्रद्धालु
इस उत्सव को देखने के लिए देश-विदेश से आए सभी दर्शनार्थी आनंद ले रहे थे और पूरा मंदिर परिसर और जगमोहन भरा हुआ था. लोग अपने आप को बहुत आनंदित महसूस कर रहे थे. ठाकुर जी की प्रसादी के रूप में कोई भी खेल खिलौना वस्त्र आदि मिले. इसे पाने के लिए सभी लोग लालयित थे.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img