Tuesday, September 17, 2024
28 C
Surat

अद्भुत! MP के इस मंदिर में बैल हनुमानजी का करते हैं दर्शन, लेते हैं आशीर्वाद, 100 साल पुरानी है परंपरा


बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में पर्व मनाने की अपनी-अपनी परंपरा है. मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र के बुरहानपुर जिले में भी एक परंपरा ऐसी है कि साल में एक दिन मंदिर पर हनुमान जी के दर्शन करने के लिए बेल पहुंचते हैं. इस दिन यह बेल खेतों में और कहीं पर भी कोई काम नहीं करते हैं. किसान भी उनसे कोई काम नहीं करवाते हैं. उनको नए वस्त्र और नए-नए रस्सी के आभूषण पहनकर मंदिर पर दर्शन करने के लिए लेकर जाते हैं. मेले में शामिल होते हैं. यह बुरहानपुर के रास्तीपुरा क्षेत्र में स्थित करीब 100 साल पुराने हनुमान मंदिर पर मेला लगता है. जहां पर पोला पर्व मनाया जाता है.

100 साल पुरानी परंपरा का होता है निर्वहन
Bharat.one की टीम को क्षेत्र के किसान सुधाकर महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह करीब 100 साल पुराना हनुमान जी का मंदिर है. यहां आज भी 100 साल पुरानी परंपरा का निर्वहन किया जाता है. पोला पर्व के अवसर पर सभी किसान अपने बैलों को नहला-धुला कर नए वस्त्र और रस्सी के नए आभूषण पहनाकर हनुमान जी के दर्शन करने के लिए लेकर आते हैं.

हनुमान जी के दर्शन करने के बाद यहां पोला पर्व पर मेला होता है. उसमें शामिल होते हैं करीब 100 से अधिक बैल आज भी इस पर्व पर शामिल हुए. जिन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. किसानों का कहना है कि हनुमान जी ही इन्हें काम करने की शक्ति देते हैं. जो साल भर हमारे खेतों में काम करते हैं. इन्हें बल और शक्ति मिलती है.

मेले में लगती है चाट पकौड़ी की दुकानें
इस मेले में चार्ट पकौड़ी गुब्बारे और खिलौने की दुकानें भी लगती है. जहां पर आसपास के क्षेत्र के लोग भी इस मेले में शामिल होते हैं. हनुमान जी के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेते हैं. यह मेला साल में एक बार पोला पर्व पर लगता है.

FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 22:27 IST

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

पितृ पक्ष में पितरों के लिए नहीं करते तर्पण, नहीं तो जीवनभर रहेगी तकलीफ

Pitru Paksha 2024: ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ...

प्रोटीन पाउडर का बाप है ये पौष्टिक अनाज, ऑनलाइन बिक रहा 700 रुपए किलो

केंद्र सरकार चतुर्थ कृषि रोड मैप में मोटे...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img