पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के बेलवटीका गणपति चौक समीप 19 वर्ष पहले गणपति महोत्सव की शुरुआत हुई थी.तब जिले भर में कहीं इस पूजा नहीं आयोजित होती थी.रंजित सोनी ने लोकल18 से खास बात चीत में कहा की 19 वर्ष पहले उनके साथ एक हादसा हुआ था.जिसके बाद उनके बचने का कोई चांस न था.तब भगवान गणेश के चमत्कार से वो ठीक हुए.