Thursday, April 24, 2025
27.8 C
Surat

अपने मोबाइल और टैबलेट पर ऐसे देखें LIVE सोलर एक्लिप्स, 29 मार्च को लग रहा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानें टाइमिंग


Solar Eclipse 2025 : साल 2025 का पहला सूर्यग्रहण 29 मार्च को होगा. यह आंशिक सूर्यग्रहण होगा, जिसका मतलब है कि चंद्रमा, सूर्य को पूरी तरह से ढक नहीं पाएगा. इस ग्रहण को यूरोप, एशिया, अफ्रीका और दोनों अमेरिका महाद्वीपों में देखा जा सकेगा, लेकिन भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा. फिर भी, आप इसे आसानी से अपने मोबाइल या टैबलेट पर लाइव देख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

सूर्यग्रहण की टाइमिंग
29 मार्च को सूर्यग्रहण का समय भारत में दोपहर 2:20 बजे से शुरू होगा. यह ग्रहण अपने उच्चतम बिंदु पर करीब 4:17 बजे पहुंचेगा और शाम 6:13 बजे समाप्त हो जाएगा. हालांकि, यह भारत में दृश्य नहीं होगा क्योंकि सूर्यग्रहण का पथ भारत से नहीं गुजरता. फिर भी, इससे निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. आप इस अद्भुत खगोलीय घटना को अपने स्मार्टफोन या टैबलेट के जरिए लाइव देख सकते हैं.

आंशिक सूर्यग्रहण क्या है?
आंशिक सूर्यग्रहण तब होता है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है, लेकिन सूर्य को पूरी तरह से ढकने के बजाय उसका कुछ हिस्सा ही कवर करता है. इस दौरान सूर्य चंद्रमा के आकार जैसा नजर आ सकता है, लेकिन पूरा सूर्य कभी भी अंधेरे में नहीं डूबता. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इसे पेनम्ब्रा शैडो कहा जाता है, जो पृथ्वी पर पड़ता है.

सूर्यग्रहण को किस तरह से देखें?
सूर्यग्रहण को नग्न आंखों से देखना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है. इसलिए, खास प्रकार के चश्मों का उपयोग करना जरूरी है. सिर्फ ऐसे चश्मे जो ISO 12312-2 मानक के तहत आते हैं, वे ही सुरक्षित होते हैं. सामान्य चश्मे या धूप के चश्मे से सूर्यग्रहण नहीं देखना चाहिए, क्योंकि वे आंखों की सुरक्षा नहीं कर पाते.

कैसे देखें सूर्यग्रहण लाइव?
भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा, लेकिन फिर भी आप इसे आराम से देख सकते हैं. कई अंतरिक्ष एजेंसियां और वेधशालाएं सूर्यग्रहण के लाइव प्रसारण का आयोजन करती हैं. टाइम एंड डेट जैसी प्रमुख वेबसाइट्स इस घटना को लाइव प्रसारित करेंगी. आप टाइम एंड डेट के यूट्यूब चैनल पर जाकर सूर्यग्रहण का लाइव टेलिकास्‍ट देख सकते हैं. इसके अलावा, नासा और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी इस ग्रहण को लाइव प्रसारित करेंगी. इस लिंक पर क्लिक कर देखें.

इसलिए, भले ही यह भारत में दिखाई न दे, लेकिन आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट के जरिए इस खगोलीय घटना को देख सकते हैं और इस अद्भुत पल का हिस्सा बन सकते हैं. सूर्यग्रहण को देखने का यह तरीका न केवल सुरक्षित है, बल्कि यह एक शानदार अनुभव भी हो सकता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img