वाराणसी: दुनिया के सबसे प्राचीनतम शहरों में शुमार काशी में पर्यटक जल्द ही वॉटर लेजर शो का लुफ्त उठा सकेंगे. गंगा की लहरों पर कुंभ से पहले इसकी शुरुआत हो सकती है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने वॉटर लेजर शो के लिए 3 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी जारी कर दी है. बता दें कि वाराणसी में गंगा की लहरों पर इस वॉटर लेजर शो पर 17.31 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
दरसअल, यूरोपीय और गल्फ कंट्री में वॉटर लेजर शो का खासा क्रेज होता है. उसी के तर्ज पर अब वाराणसी और प्रयागराज में भी गंगा की लहरों पर इसका आयोजन होगा. जहां वाराणसी आने वाले लाखों पर्यटकों के लिए यह वॉटर लेजर शो खासा आकर्षण का केंद्र बना रहेगा.
बताया जाएगा काशी का महत्व
गंगा में इस वॉटर लेजर शो के जरिए काशी की महिमा को पर्यटकों के सामने रखा जाएगा, जिससे उन्हें इस प्राचीन अद्भुत नगरी के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व से रूबरू कराया जाएगा. बता दें कि वाराणसी में पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, सारनाथ और गंगा घाट का लुफ्त उठाने यहां आते है. अब जल्द ही उन्हें यहां पर्यटन का नया केंद्र मिलेगा.
पर्यटकों को करेगा आकर्षित
पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक आरके रावत ने बताया कि यह वॉटर लेजर शो पर्यटकों को अपनी ओर काफी आकर्षित करेगा. इस लेजर शो में काशी के साथ-साथ बाबा विश्वनाथ, मां गंगा, सारनाथ, रामनगर और यहां के घाटों के ऐतिहासिकता के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा महाकुंभ 2025 से पहले इसकी शुरुआत होगी, तो कुम्भ स्नान के बाद यहां आने वाले लाखो पर्यटकों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 13:25 IST