Thursday, January 23, 2025
18.7 C
Surat

अयोध्या के लड्डुओं की होगी जांच, रामलला को एकदम शुद्ध लड्डू चढ़ने का साधु-संतो और व्यापारियों ने लिया फैसला


अयोध्या: तिरुपति बालाजी के मंदिर में लड्डू बनाने में गोमांस, मछली का तेल और पशुओं की चर्बी को लेकर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक दिशा निर्देश जारी किया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के जितने भी होटल रेस्टोरेंट दुकान और प्रसाद की दुकानें हैं. सबका वेरीफिकेशन कर सबकी जांच की जाएगी. इसके बाद अब अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में इसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं, रामलला को शुद्ध लड्डू का प्रसाद चढ़ने पर चर्चा हुई.

संकट मोचन सेवा सिमित के अध्यक्ष बोले
सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष के उत्तराधिकारी संजय दास ने लड्डुओं की जांच किया. साथ ही जहां लड्डू बनता है. उस स्थान का निरीक्षण भी किया. इसके साथ प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फैसला लिया गया.

लड्डू में फॉर्चून और बेसन का करें इस्तेमाल
दरअसल, अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और प्रसाद भी चढ़ाते हैं. हनुमानगढ़ी में बेसन के लड्डू का प्रसाद चढ़ाया जाता है. इस बैठक में संतों ने व्यापारियों को निर्देशित किया है कि ब्रांडेड कंपनी का घी इस्तेमाल करें. फॉर्चून और बेसन का इस्तेमाल करें. साथ ही साफ सफाई का ध्यान रखें. किसी भी प्रसाद के व्यापारी में कोई कमियां पाई जाती है तो उसके दुकान को बंद कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं संजय दास ने दिशा निर्देश देते हुए बताया कि यहां के प्रसाद की समय-समय पर जांच भी की जाती है.

हनुमानगढ़ी के महंत ने बताया
हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने बताया कि हनुमानगढ़ी का लड्डू पूरे तरीके से शुद्ध है. यहां का लड्डू पवित्र है. शुद्ध घी से तैयार किया जाता है, जिसमें अमूल का घी, पराग का घी समेत ब्रांडेड कंपनी का घी इस्तेमाल किया जाता है. यहां पर पूरी शुद्धता के साथ प्रसाद को तैयार किया जाता है. क्योंकि यही प्रसाद पवन पुत्र हनुमान को चढ़ाया जाता है.

व्यापारियों और संतों की बैठक
उन्होंने अयोध्या के व्यापारियों और संतों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में व्यापारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया कि साफ-सफाई के साथ प्रसाद को तैयार करें. कोई भी लापरवाही कतई नहीं बर्दाश्त होगी. यहां के लड्डूओं की जांच समय-समय पर प्रशासन द्वारा किया जाता है.

लापरवाही पर होगी कार्रवाई
हालांकि अभी तक का जांच सही पाया गया और यहां पर आगे भी सही जांच पाया जाएगा. उन्होंने व्यापारियों को दिशा निर्देश भी दिया कि किसी प्रकार कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोई लापरवाही पाई जाती है तो उसकी दुकान बंद करा दी जाएगी.

लड्डू बेचने वाले दुकानदार ने बताया
वहीं, लड्डू बेचने वाले विकास गुप्ता ने बताया कि हम लोगों को निर्देश दिया गया है कि लड्डू बनाते समय ब्रांडेड घी का इस्तेमाल करें. ज्ञान घी, पराग का भी इस्तेमाल करने का दिशा निर्देश मिला है. हनुमानगढ़ी में 4 से 5 घी ब्रांडेड कंपनी के बनाए गए हैं. उसी के अनुसार घी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा फॉर्चून बेसन का इस्तेमाल किया जाएगा. इतना ही नहीं समय-समय पर लड्डूों की जांच भी की जाएगी. अगर कोई गलत पाया गया तो उसकी दुकान बंद करा दी जाएगी.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img