Sunday, January 19, 2025
32 C
Surat

अयोध्या में अब श्रद्धालुओं को होगा रामनगरी का आभास, ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं यहां की चित्रकारी


अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या आने वाले भक्तों को धर्म नगरी में होने का आभास हो. इसको लेकर अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों पर रामायण कालीन दृश्य बनाए गए हैं. ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु इस बात का आभास करें कि वह धर्मनगरी अयोध्या में मौजूद हैं.

श्रद्धालुओं को होगा रामनगरी का आभास
इसके साथ ही अयोध्या की आभा को चार चांद लगाने वाले धर्मपथ यानी कि अयोध्या का प्रवेश मार्ग पर पहुंचते ही आपको श्रीराम हेरिटेज वॉक साफ नजर आएगा. जहां सड़क के दोनों किनारो पर प्रभु राम से जुड़े जीवन प्रसंग पर आधारित चित्रों का वर्णन किया गया है. ताकि जब श्रद्धालु इस रास्ते से पहुंचे तो उनको अयोध्या में होने का आभास हो.

यहां मिलगे आपको भी चित्रकारी
इतना ही नहीं खास बात यह है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों पर आधारित चित्रकला की रचनात्मकता और कलात्मकता से संबंधित विधाओं से गढ़े गए चित्रकारी अब देश-दुनिया के भक्तों के लिए उपलब्ध रहेगा. श्री राम में आस्था रखने वाला कोई भी व्यक्ति अयोध्या विकास प्राधिकरण या फिर अमेजन के वेब साइट से इस तरह की चित्रकारी क्रय कर सकेगा.

भगवान राम के चरित्र पर की गई 162 चित्रकारी
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अवनीश पांडे ने बताया कि भगवान राम के चरित्र पर आधारित 162 चित्रकारी अलग-अलग विभागों के द्वारा उकेरी गई है, जिसे आप छोटे-छोटे स्वरूप में भी तैयार किया गया है, जो देश दुनिया के आस्थावान लोगों को विक्रय के लिए मौजूद है. यह सुविधा अयोध्या विकास प्राधिकरण और अमेजन के वेब साइट पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस कार्य में लगभग 50 चित्रकला के पारंगत लोग शामिल हैं, जिन्हें इसका आर्थिक और रोजगार लाभ मिल रहा है.

FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 15:14 IST

Hot this week

Photos: लटके ताबूत में लाश, तो कहीं ऐसा अजीबोगरीब अंतिम संस्कार

इंसान का जीवन एक समय पर समाप्त होता...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img