Last Updated:
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने कहा कि भूतल में रामलला विराजमान हो चुके हैं. प्रथम पर उनका पूरा परिवार इसके साथ मंदिर के द्वितीय तल पर ऐसे ग्रंथ जो अपने परिभाषा में दुर्लभ कहलाए और भगवान राम स…और पढ़ें

राम मंदिर
राजस्थान के बंसी पहाड़पुर की नक्काशी दर पत्थरों से निर्मित अयोध्या में प्रभु राम का भव्य और दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है मंदिर में 22 जनवरी साल 2024 को प्रभु राम विराजमान भी हो चुके हैं. वहीं 5 जून साल 2025 को राम दरबार समेत देवी देवता भी विराजमान हुए हैं. अब हर राम भक्त के मन में यह सवाल है कि आखिर अयोध्या के राम मंदिर में किसके किसके दर्शन होंगे किन धार्मिक ग्रंथो के दर्शन राम भक्त कर सकेंगे. इन्हीं सब सवालों का जवाब जानने के लिए हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि अयोध्या के राम मंदिर में सभी तल पर कौन-कौन विराजमान होंगे तो चलिए विस्तार से समझते हैं.
दिसंबर 2025 तक संपूर्ण मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा
इसके साथ ही राम भक्त बालक राम के दर्शन अभी कर रहे हैं. लेकिन, आगामी 10 दिनों के अंदर राम भक्त राम मंदिर के प्रथम तल पर विराजमान राम दरबार के भी दर्शन कर सकेंगे इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट तैयारी में जुट गया है. भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने बताया कि भूतल में रामलला विराजमान हो चुके हैं. प्रथम पर उनका पूरा परिवार है. इसके साथ मंदिर के द्वितीय तल पर ऐसे ग्रंथ जो अपने परिभाषा में दुर्लभ कहलाए और भगवान राम से संबंधित होंगे उनको संरक्षित किए जाने का काम किया जाएगा. इसका निश्चित कर लिया गया है. दिसंबर 2025 तक संपूर्ण मंदिर बनकर तैयार भी हो जाएगा