पुराणों में गौ माता से जुड़ी कथाएं मिलती हैं और सदियों से हम गौ सेवा को देखते आ रहे हैं.ऐसा कहा जाता है कि, गोकुलाष्टमी के दिन गौ माता को हरा चारा खिलाने से ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है.
Gokul Ashtami 2024: हिन्दू धर्म में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन को जन्माष्टमी के अलावा गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्रीकृष्ण जयंती और श्री जयंती जैसे नामों से भी जाना जाता है. पुराणों के अनुसार, भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को ही भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन लोग नंदलाल कृष्ण कन्हैया की विधि विधान से पूजा करते हैं. भगवान कृष्ण से गाय का गहरा नाता माना जाता है आपने कई चित्रों में भी उन्हें गाय के साथ देखा होगा. वहीं हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया और इसलिए इन्हें गौ माता भी कहा जाता है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन गाय को चीजें खिलाने का बड़ा महत्व बताया गया है. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. हरा चारा
पुराणों में गौ माता से जुड़ी कथाएं मिलती हैं और सदियों से हम गौ सेवा को देखते आ रहे हैं. गाय को हरा चारा खिलाना भी बड़ी सेवा है. ऐसा कहा जाता है कि, गोकुलाष्टमी के दिन गौ माता को हरा चारा खिलाने से ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है.
2. अनाज
गौ माता को अन्न खिलाना भी पुण्य का काम माना गया है. ऐसा माना जाता है कि जन्माष्टमी के दिन गाय को अन्न खिलाने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है. ऐसे में आप इस दिन गाय को अनाज जरूर खिलाएं.
3. गुड़
यदि आप पितृ दोष का सामना कर रहे हैं तो जन्माष्टमी के दिन आप गाय को गुड़ जरूर खिलाएं, ऐसा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही इससे मंगलदोष भी दूर होता है.
4. मिठाई
गाय को माता का दर्जा दिया गया है और त्योहारों पर गाय की पूजा भी की जाती है. ऐसे में आपको जन्माष्टमी के दिन गाय को मिठाई खिलाना चाहिए. इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 12:53 IST