Thursday, April 24, 2025
27.8 C
Surat

आज शनि की पूर्वाभाद्रपद्र नक्षत्र के पहले चरण में वापसी, 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, हर काम होंगे पूरे!


हाइलाइट्स

शनि 18 अगस्‍त को पूर्वाभाद्रपद्र नक्षत्र के पहले चरण में फिर से वापसी करने जा रहे हैं. वे इस चरण में 3 अक्‍टूबर तक गोचर करते हुए शतभिषा नक्षत्र में पहुंचेंगे.

Saturn Return Into Purvabhadrapad Nakshatra : शनि 18 अगस्‍त को पूर्वाभाद्रपद्र नक्षत्र के पहले चरण में फिर से वापसी करने जा रहे हैं. वे इस चरण में 3 अक्‍टूबर तक गोचर करते हुए शतभिषा नक्षत्र में पहुंचेंगे. ऐसे में जब शनि अपनी राशि कुंभ में खिसकेंगे तो कई राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेंगे. जिससे कई राशियों को जबरदस्त फायदा मिलने वाला है. भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, वर्तमान में शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं और इस राशि में शनि 29 जून से वक्री हैं. इसके बाद वे 15 नवंबर को कुंभ राशि में मार्गी होंगे. फिलहाल जानते हैं शनि की वक्री चाल किनके लिए लाभदायक होने वाली है?

1. मिथुन राशि
शनि की वक्री चाल का मिथुन राशि वालों के लिए अत्यंत लाभदायक होने वाला है. इस समय में आपको किस्मत का साथ मिलेगा और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. यदि आपका कोई काम अटका हुआ है तो आप इस समय में उसे पूरी करने की ​कोशिश करें वह निश्चित ही पूरा होगा. यदि आप काफी समय से किसी चीज से मानसिक रूप से परेशान हैं तो इससे भी आपको निजात मिलने वाली है.

2. तुला राशि
पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में शनि का गोचर आपके लिए भी लाभप्रद होने वाला है. आपके कष्टों का अंत होने वाला है और आपका अच्छा समय शुरू होगा. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको नए अवसर मिलेंगे और यदि आप कारोबारी हैं तो आय के स्त्रोत बढ़ने वाले हैं. यदि आपका धन कहीं लंबे समय से फंसा हुआ था तो यह भी आपके पास आने वाला है. इस समय में आपको अच्छ ​मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा.

3. मकर राशि
शनि की वक्री चाल मकर राशि के जातकों को भी सकारात्मक फल देगी. यह समय आपके मन की इच्छाओं को पूरा करने का है. आप काफी प्रसन्न रहेंगे और आपके लिए आय के नए स्त्रोत भी बनने वाले हैं. यदि आप किसी नौकरी में हैं और लंबे समय से इसमें बदलाव करने का सोच रहे थे तो यह समय आपके लिए बहुत ही शुभ होने वाला है. ऐसे में आपको मौका मिलता है तो बदलाव कर लीजिए.

4. कुंभ राशि
इस राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है. शनि की वक्री चाल आपको शुभ फल प्रदान करेगी. यदि आप स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित हैं तो आपको इससे निजात मिलने वाली है. आपको इस समय में बड़ा आर्थिक लाभ मिलने वाला है. इस समय में कुंभ राशि के जातकों के द्वादश भाव पर बृहस्पति की शुभ दृष्टि के कारण आपके खर्चे कम हो सकते हैं. साथ ही आपको इन दिनों में सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img