मां मरी माता धाम का मंदिर लखनऊ के कैंट इलाके में स्थित है. यह लखनऊ-सुल्तानपुर रोड के किनारे एक पुल पर, अहिमामऊ चौराहे से करीब डेढ़ किलोमीटर हजरतगंज की ओर है. हालांकि यह कोई विशाल मंदिर नहीं है लेकिन इसके सामने से गुजरते हुए आपको यहां पर बंधी हुई चुनरी और घंटियों से पता चल जाएगा कि यह मरी माता का मंदिर है. यहां एक वाटर कूलर लगा हुआ है और लखनऊ पुलिस के कुछ बैरिकेड्स भी हैं. इन बैरिकेड्स के भीतर, पुल पर एक छोटा सा स्थान दिया जलाने के लिए बनाया गया है और यहां हजारों की संख्या में घंटियां और चुनरी बंधी हुई हैं. (रिपोर्टः शिवांश / लखनऊ)