अखंड सुहाग की कामना को लेकर मनाई जाने वाली बड़ी तीज पर्व को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में घर-घर में सत्तू तैयार हो रहे हैं. महिलाएं साल के एक दिन पत्तों पर खाना खाकर व्रत खोलती हैं. तीज पर महिलाएं आक के पत्तों पर सत्तू रखकर खाना खाती है. ऐसे में बाजार में आक के पत्तो की डिमांड बढ़ गई है.