04
![](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2024/09/HYP_4680562_screenshot_2024091812163858_3d9111e2d3171bf4882369_2.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित माता कालेश्वरी मंदिर तीन धर्म का संगम स्थल है. महाभारत काल के राजा विराट की ये राजधानी थी. वहीं, बौद्ध धर्म में यह मानता है कि ये पहाड़ी महात्मा बुद्ध की तपोभूमि रही है, जहां ज्ञान की प्राप्ति के लिए महात्मा बुद्ध ने तप किया था. वहीं, जैन धर्म के लोगों के अनुसार, इसी पहाड़ पर 10वें शीतलनाथ जी का जन्म हुआ था.