Monday, September 9, 2024
27 C
Surat

इस मंदिर के सामने बनी दीवार है बहुत शक्तिशाली, आज तक कोई भी नहीं पाया है तोड़, देवी करती हैं कमाल!


महाराजगंज: कुछ मंदिरों की कहानी इतनी खास होती है कि लोग वहां की कहानी जानने के लिए झट से पहुंच जाते हैं. यूपी के महाराजगंज जिले के सिहाभार क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मंदिर है. इस मंदिर में बनी एक दीवार बहुत अनोखी है. कहा जाता है कि यह दीवार इतनी अनोखी है कि कोई इसे चाहकर भी तोड़ नहीं सकता है. इस मंदिर का नाम है सिहाभार मंदिर.

महाराजगंज का अनोखा मंदिर
इस मंदिर के लिए लोगों के बीच बहुत सी मान्यताएं और अलग-अलग कहानियां हैं. प्राचीन समय में यह मंदिर जहां स्थित है, वह पूरी तरह से जंगलों वाला क्षेत्र हुआ करता था. हालांकि, समय गुजरता गया और वनों की कटाई के साथ ही लोगों का वहां रहना भी शुरू कर दिया.

मंदिर के सामने बनी दीवार
मंदिर के सेवादार ने बताया कि प्राचीन समय में इस मंदिर के सामने कोई भी अपना घर नहीं बनवाता था. इसके पीछे का कारण यह था कि देवी को यह बिल्कुल भी स्वीकार नहीं था. उस समय के एक धनवान व्यक्ति ने बहुत बार अपना एक बड़ा घर बनवाने की कोशिश की लेकिन वह घर नहीं बनवा पाता था. सेवादार ने बताया कि उसे व्यक्ति ने गुस्से में आकर देवी पर गोली चला दी जिसकी वजह से सिहाभार मंदिर में स्थित इस मूर्ति के माथे पर एक बड़ा निशान भी मौजूद है. मंदिर के सामने कुछ दूरी पर यह घर बना है, जिसकी दीवारें आज भी दिखाई देती हैं. इस दीवार को बहुत लोगों ने तोड़ने की कोशिश भी की लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके.

इसे भी पढ़ेंः इस मंदिर में लगा है 4 लाख का घंटा, 500 किलो से ज्यादा है वजन, कोसों दूर तक जाती है आवाज

बड़ी ईंटों से बनी है दीवार
सिहाभार मंदिर के सामने बने इस घर के दीवारों की ईंटें आज के समय की तुलना में काफी लंबी और चौड़ी हैं. इसके अलावा इन ईंटों में बहुत ही ज्यादा मजबूती है, जिसकी वजह से भी इसे कोई तोड़ नहीं पाता है. इस रहस्य से भरे मंदिर और दीवारों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. मंदिर परिसर में लोग धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा पाठ करते रोजाना नजर आते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

इस मंदिर में 'बजरंगबली' आते हैं रामचरित मानस का पाठ सुनने, देखें तस्वीरें

चित्रकूट के रामघाट में स्थित तोता मुखी हनुमान...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img