चित्रकूट के रामघाट में स्थित तोता मुखी हनुमान मंदिर जहां हनुमान जी ने गोस्वामी तुलसीदास जी को श्री राम जी से मिलवाया था और आज भी इस मंदिर में बजरंग बली अपने भक्तों के पास हनुमान चालीसा या रामचरितमानस का पाठ सुनने वानर के रूप में आते हैं और भक्तो के बीच में बैठकर पाठ को सुनते हैं.