डॉ. राजमोहन शर्मा ने बताया कि यह मंदिर अपनी धार्मिक मान्यताओं और वास्तु के लिए प्रसिद्ध है. भक्त यहां अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं और मान्यता है कि भगवान वामन उनकी सभी इच्छाए पूरी करते हैं. हर साल सितंबर में वामन द्वादशी के अवसर पर यहां एक विशेष महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त भाग लेते हैं.