Sunday, January 19, 2025
30 C
Surat

ईशान कोण में लगा लिया है मनी प्लांट? घर की सही दिशा में लगा कर दूर करें वास्तु दोष, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत


हाइलाइट्स

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए.इससे आपके घर में नकारात्मकता दूर होगी और सुख समृद्धि आएगी.

Vastu Tips For Money Plant : हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व बताया गया है. इसमें हमारे जीवन को सही ढंग से चलाने और सुखमय बनाने के लिए कई सारी बातें और नियम बताए गए हैं. इसमें हर एक चीज के लिए कोई विशेष दिशा बताई गई है. आज हम यहां बात कर रहे हैं घर में मनी प्लांट लगाने की, जिससे आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनेगी और कभी भी आर्थिक तंगी नहीं झेलना पड़ेगी. आइए जानते हैं इस पौधे से जुड़े वास्तु के खास नियम भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इससे आपके घर में नकारात्मकता दूर होगी और सुख समृद्धि आएगी.

गलत दिशा
ऐसा कहा जाता है कि, यदि आप घर में गलत दिशा में मनी प्लांट लगाते हैं तो इससे आपके घर में पैसे आने की बजाय कंगाली आ सकती है.

नुकसान वाली दिशा
यदि आप अपने घर में मपनी प्लांट लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि, कभी भी इसे उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में ना रखें. इससे भी आपको लाभ की जगह नुकसान होगा.

जमीन में ना लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी मनी प्लांट को जमीन में नहीं लगाना चाहिए. इसे हमेशा गमले या बोतल में ही लगाना चाहिए.

बेल ऊपर रखें
आप जब भी मनी प्लांट लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसकी बेल ऊपर की ओर होना चाहिए क्योंकि, यह अगर नीचे की ओर रहेगी तो अशुभ फल मिलेगा.

इस दिन लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट का पौधा शुक्र ग्रह और मां लक्ष्‍मी से संबंध रखता है. ऐसे में आपको यह पौधा शुक्रवार के दिन लगाना चाहिए.

सूखने पर हटाएं
याद रखें यदि घर में लगे हुए मनी प्लांट की पत्तियां सूख गई हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें. ऐसा माना जाता है कि सूखी हुई पत्तियां तरक्की में बाधा बनती हैं.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img