Wednesday, February 12, 2025
27.1 C
Surat

उत्तराखंड में करें रामलला का दर्शन, अयोध्या से आई मिट्टी से बना भव्य मंदिर, 51 फीट ऊंची भोलेनाथ की प्रतिमा भी हो रही है तैयार


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Nainital Ram Mandir: नैनीताल जिले के बेतलाघाट में समाजसेवी राहुल अरोड़ा ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से मिट्टी लाकर राम मंदिर की स्थापना की है. राम मंदिर को भी पूरे अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर ही बनाया गया …और पढ़ें

X

नैनीताल

नैनीताल जिले के बेतालघाट में राममंदिर की स्थापना की गई है

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अब आप अयोध्या के रामलला का दर्शन कर सकते हैं. नैनीताल जिले के बेतलाघाट में समाजसेवी राहुल अरोड़ा ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से मिट्टी लाकर बेतलाघाट में राममंदिर की स्थापना की है. यहां राम मंदिर को भी पूरे अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर ही बनाया गया है. मंदिर का डिजाइन भी हुबहु अयोध्या में स्थित राम मंदिर की तर्ज पर है. हालांकि मंदिर उतना भव्य नहीं है.

वहीं, मंदिर में विराजमान भगवान राम की मूर्ति को भी अयोध्या रामलला की मूर्ति की तरह ही बनाया गया है. बीते मंगलवार को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर भक्तों के दर्शन के लिए मूर्ति खोल दी गई है. जिसके बाद अब बेतालघाट में भी रामलला के दर्शन किए जा सकेंगे. यहां भी भक्तों के भीड़ लगने की संभावना है.

राम मंदिर कर सकेंगे दर्शन

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित ग्राम बेतालघाट के स्थानीय निवासी और समाजसेवी राहुल अरोड़ा ने बताया कि बीते एक साल से लगातार बेतालघाट में पाठ किया जा रहा था, जिसका बीते मंगलवार को विधिवत समापन किया गया. जिसके बाद रामलला के तर्ज पर भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. वहीं, मंदिर पर पाठ और हवन का आयोजन किया गया.

उन्होंने बताया कि बेतालघाट में भी राम मंदिर का निर्माण होने से अब स्थानीय लोग भी प्रभु श्री राम के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर की मूर्ति भी हुबहु अयोध्या में स्थित रामलला की मूर्ति से मेल खाती है. इसके अलावा मंदिर की दीवारों को भी भगवान श्री राम की पेंटिंग्स, राम दरबार की पेंटिंग्स से सजाया गया है.

विशाल शिव मूर्ति स्थापित करने की है योजना 

राहुल बताते हैं कि राममंदिर के अलावा बेतालघाट में नवग्रह मंदिर, हनुमान मंदिर, नकुवा बूबू मंदिर, शनि मंदिर स्थित है. इसके अलावा उनके द्वारा भविष्य में मां वैष्णो देवी की तर्ज पर बेतालघाट में गुफा वाला मंदिर बनाने की योजना है. इसके अलावा बेतालघाट में राम दरबार मंदिर, बांके बिहारी मंदिर बनाने का काम भी चल रहा है. वहीं, बेतालघाट में 51 फीट की महादेव की मूर्ति भी लगाई जाएगी. जिसका काम भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि अगले साल तक चारों मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.

homedharm

अब उत्तराखंड में करें रामलला का दर्शन, अयोध्या से आई मिट्टी से बना भव्य मंदिर

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img