राजस्थान में सावन के बाद भाद्रपद माह में कजरी तीज मनाई जाती है. इस साल, 22 अगस्त को कजली तीज और संकट चतुर्थी व्रत एक साथ मनाए जाएंगे. इन दोनों व्रतों का संयोग एक विशेष सौभाग्यवती योग का निर्माण करता है. शादीशुदा महिलाएं हर साल अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए यह व्रत रखती हैं. व्रत से एक दिन पहले सिंजारा (धमोली) मनाया जाता है. इस वर्ष सिंजारा 21 अगस्त को होगा.