ओम प्रयास/ हरिद्वार. शक्ति की देवी मां दुर्गा के नवरात्रों का आगमन 3 अक्टूबर से हो रहा है. हिंदू धर्म में आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होने वाले नवरात्रों को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. शारदीय नवरात्रों में श्रद्धा भक्ति भाव से शक्ति की देवी मां दुर्गा और उनके नौ रूपों की पूजा करने का विधान होता है. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार देवी दुर्गा स्वर्ग लोक से धरती लोक पर अपने भक्तों की सभी मुरादें और मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए आती हैं. हर बार देवी दुर्गा की सवारी अलग होती है. ऐसे ही साल 2024 में देवी दुर्गा पालकी में सवार होकर स्वर्ग लोक से धरती लोक पर 3 अक्टूबर को आएंगी.
साल 2024 में नवरात्रों में देवी दुर्गा जब स्वर्ग लोक से धरती लोक पर आएंगी, तो उनकी सवारी क्या होगी. इसकी अधिक जानकारी के लिए हमने हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से बातचीत की. पंडित श्रीधर शास्त्री ने Bharat.one को बताया कि 3 अक्टूबर को देवी दुर्गा का आगमन स्वर्ग लोक से धरती लोक पर होगा. इस दौरान पूरे 9 दिन तक देवी दुर्गा धरती लोक पर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. जो श्रद्धालु श्रद्धा भक्ति भाव से शक्ति की देवी मां दुर्गा के निमित्त व्रत, पूजा पाठ आदि करता है उस पर माता का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है और जीवन में कभी कोई समस्या नहीं आती है.
वह बताते हैं कि साल 2024 में दुर्गा माता स्वर्ग लोक से पालकी में सवार होकर आएंगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां दुर्गा का पालकी में सवार होकर आना बेहद ही शुभ और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला है. वहीं जब मां दुर्गा 9 दिन बाद धरती लोक से स्वर्ग लोक प्रस्थान करेंगी, तो उनकी सवारी शस्त्र के समान पंजों वाले विशालकाय मुर्गे की होगी. शास्त्रों के अनुसार देवी दुर्गा के कई रूप हैं, जिन पर सवार होकर नवरात्रों के दौरान देवी स्वर्ग लोक से धरती लोक आती हैं. देवी दुर्गा की इन सभी सवारी का अलग-अलग महत्व है. ऐसे ही साल 2024 में 3 अक्टूबर को देवी दुर्गा अपने भक्तों पर कृपा बरसाने के लिए पालकी में सवार होकर आएंगी.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 08:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.