जन्माष्टमी 26 अगस्त सोमवार को मनाई जाएगी. 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी के दिन पूजा का मुहूर्त रात 12 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक है. यह निशिता मुहूर्त है. इस दिन श्रीकृष्ण के भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं. रात को श्री कृष्ण की पूजा करते हैं. भगवान को हल्दी, दही, घी, तेल गंगाजल आदि से स्नान कराकर चंदन लगाते हैं.







