Friday, March 28, 2025
25.1 C
Surat

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इस मंदिर में अर्पित करें ये फल, खुल जाएगी किस्मत


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Maa Vindhyavasini Dham : जो लोग कर्ज में डूब गए हैं. निकलने का कोई मार्ग नहीं सूझ रहा. तनाव बढ़ता जा रहा है. जीवन में बार-बार धनहानि हो रही है, उन्हें बस एक काम करना होगा. इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी, धन धान्य ब…और पढ़ें

X

मां

मां विंध्यवासिनी

हाइलाइट्स

  • कर्ज से मुक्ति के लिए मां विंध्यवासिनी को कमलगट्टा अर्पित करें.
  • कमलगट्टा चढ़ाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
  • व्यवसाय में वृद्धि के लिए कमलगट्टा, मधु, घी और तिल से हवन करें.

मिर्जापुर. अगर आप कर्ज से परेशान हैं या व्यवसाय में मुनाफा नहीं हो रहा है. कुछ बेहतर करते जाते हैं और घाटा हो जाता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. बस आपको मां विंध्यवासिनी धाम में कमलगट्टा अर्पित करना होगा. कमलगट्टा चढ़ाने से मां प्रसन्न होती हैं और कर्ज से मुक्ति दिलाती हैं. विंध्य पर्वत पर विराजमान मां विंध्यवासिनी को महालक्ष्मी का अवतार कहा जाता है. करुणामयी मां भक्तों की हर मुराद पूरी करती हैं. मां विन्ध्यवासिनी के धाम में कमलगट्टे की माला और कमलगट्टा फल अर्पित करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

सबसे प्रिय पुष्प

विंध्य धाम के प्रख्यात विद्यवान पं. विनय महराज Bharat.one से कहते हैं कि आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी पूरे भारत की अधिष्ठात्री देवी हैं. सभी जगदंबा की अलग-अलग रूपों में उपासना करते हैं. मां विंध्यवासिनी को सबसे प्रिय कमल का पुष्प है. मां को कमलगट्टे का फल अत्यधिक प्रिय है. जो भक्त कर्ज से परेशान हैं और उनके जीवन में बार-बार धनहानि हो रही है, वो मां के दरबार में आकर कमलगट्टे की माला अर्पित करें या कमलगट्टे के नौ बीज चढ़ाएं. उन्हें कर्ज से मुक्ति मिलेगी और धन धान्य बढ़ेगा.

करें इसका हवन

पं. विनय महराज के अनुसार, जिन लोगों का व्यवसाय अच्छा नहीं चल रहा है वो नौ पीस कमलगट्टा, मधु, देशी घी और तिल से मां विंध्यवासिनी के धाम में हवन करें. इससे व्यवसाय में वृद्धि होगी और आर्थिक संकट दूर हो जाएगा.

homedharm

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इस मंदिर में अर्पित करें ये फल, खुल जाएगी किस्मत

Hot this week

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...

Topics

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img