Friday, February 7, 2025
33 C
Surat

कलावा बांधने के नियम और लाभ: जानें सही तरीका और महत्व


Last Updated:

Kalawa Rules: सनातन धर्म किसी भी होने वाले मांगलिक कार्य में कलावा का प्रयोग जरूर किया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से बुरी बलाओं से बचाव होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि घर में भी कलावा बांधने से लाभ …और पढ़ें

कलावा सिर्फ हाथ में ही नहीं...घर में बांधने से भी होगा दोगुना लाभ, जानें कैसे-

हाथ के अलावा घर में कहां-कहां बांधें कलावा. पंडित जी से जानें- (Canva)

हाइलाइट्स

  • घर में कलावा बांधने से समृद्धि आती है.
  • तुलसी के पौधे पर कलावा बांधें, धन बढ़ेगा,
  • रसोई की खिड़की पर कलावा बांधने से धन बना रहता है.

Kalawa Rules: सनातन धर्म में किसी भी पूजा-पाठ या मांगलिक कार्य में कलावा का प्रयोग जरूर किया जाता है. इसका धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक कारण भी है. कलावा को देवी-देवताओं को अर्पित करने के साथ ही हाथ में भी रक्षासूत्र के रूप में बांधा जाता है. माना जाता है कि रक्षासूत्र को हाथ में बांधने से बुरी बलाओं से बचाओ होता है. साथ ही कलावा बांधने वालों पर ईश्वर की कृपा बनी रहती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि घर में भी कलावा बांधना शुभ माना गया है. कलावा आपके घर में समृद्धि और धन का प्रवेश करवा सकता है. हालांकि इसका लाभ आपको तभी मिलेगा, जब इसको बांधने के सही नियम फॉलो करेंगे. अब सवाल है कि आखिर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कलावा कहां-कहां बांधें? घर में कलावा बांधने से क्या लाभ होगा? हाथ में कलावा कितने दिनों में उतार देना चाहिए? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

हाथ में क्यों पहनते हैं मौली या कलावा

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, कलावा बांधने से त्रिदेवों के साथ तीनों देवियों मां लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे जो भी कार्य करने जा रहे हैं, वह बिना किसी बाधा के पूर्ण होता है. मौली व कलावा को रक्षा सूत्र भी कहते हैं, जो हमारे बुरे समय में रक्षा करता है, इससे घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है. इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. हमारे शरीर की संरचना का प्रमुख नियत्रंण कलाई में होता है, इसलिए मौली धागा एक तरह से एक्यूप्रेशर की तरह काम करता है, जो हृदय रोग, मधुमेह व लकवा जैसे रोगों से सुरक्षा करता है.

कलावा कितने दिनों में उतारें

पं. राकेश चतुर्वेदी के मुताबिक, कलावा कितने दिनों तक बांधना चाहिए? कलावा को 21 दिनों तक बांधना चाहिए, क्योंकि इसके बाद इसका रंग उतरने लगता है और इसे उतार देना शुभ माना जाता है. इसके बाद यह अशुभता का भी कारण बन सकता है.

हाथ के अलावा और कहां-कहां बांधे कलावा

– ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, तुलसी का पौधा जो आपके घर में लगा हो उस पर कलावे से बांधें. यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और धन के प्रवाह को बढ़ाता है.

– पीपल का पेड़ घर के बाहर हो तो वहां पर कलावा बांधें. यह धन की बरकत बढ़ाने का एक सरल और असरदार तरीका है.

– ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, यदि घर की पूर्व दिशा में कोई वस्तु है तो वहां कलावा बांधें. अन्यथा आप घर की तिजोरी में भी कलावा रख सकते हैं.

– सुख-समृद्धि के लिए घर के मंदिर में भी कलावा बांधना चाहिए. ऐसा करने से परिवार में मेलजोल अच्छा बना रहता है.

– रसोई की खिड़की पर कलावा बांधने से घर में हमेशा धन और समृद्धि बनी रहती है. यदि खिड़की नहीं है तो आप पानी के मटके पर भी बांध सकते हैं.

homedharm

कलावा सिर्फ हाथ में ही नहीं…घर में बांधने से भी होगा दोगुना लाभ, जानें कैसे-

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img