Last Updated:
Ayodhya: साल का पहला सूर्य ग्रहण कल यानी 29 मार्च को लगेगा. हाालंकि इस बार ये भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां सूतक काल मान्य नहीं होगा. फिर भी इस दौरान कुछ कामों को करने की मनाही है.

ग्रहण
हाइलाइट्स
- 29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा.
- ग्रहण के दौरान खाना पकाना और भोजन करना वर्जित है.
- सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, सूतक काल मान्य नहीं होगा.
अयोध्या: सनातन धर्म में जहां ग्रहण को महत्वपूर्ण माना जाता है, वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से इसे खगोलीय घटना कहा जाता है. 29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ और किसी भी तरह के शुभ कार्य वर्जित होते हैं. यहां तक कि शास्त्रों में ग्रहण के दौरान भोजन पकाने और खाने की भी मनाही होती है. आइए जानते हैं कि साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा और क्या इसका भारत पर प्रभाव पड़ेगा.
इस दिन है ग्रहण
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम के अनुसार, ज्योतिष गणना के अनुसार 29 मार्च को दोपहर 2:20 बजे से ग्रहण काल शुरू होगा और इसका समापन 6:16 बजे होगा. सूर्य ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू होता है, लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.
यहां दिखेगा ग्रहण
यह सूर्य ग्रहण मुख्य रूप से एशिया, अफ्रीका, यूरोप, आर्कटिक महासागर, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. चूंकि भारत में यह दृश्य नहीं होगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इस दौरान कुछ चीजे हैं जो व्यक्ति को नहीं करनी चाहिए. जानते हैं धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दौरान क्या करने की मनाही है.
ग्रहण के दौरान न करें ये काम
ग्रहण के दौरान व्यक्ति को सोना नहीं चाहिए. इस दौरान खाना पकाना और भोजन करना वर्जित माना जाता है, हालांकि बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं फल वगैरह का सेवन कर सकती हैं. ग्रहण के दौरान स्नान नहीं करना चाहिए. ग्रहण खत्म होने के बाद घर में गंगाजल का छिड़काव करें और स्वयं भी गंगाजल डालकर स्नान करें. इसके बाद ताजा भोजन बनाकर ग्रहण करें. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को आंखों से सीधे देखने से बचना चाहिए.
जो भोजन पहले से बना रखा हो उसे फेक देना चाहिए और ताजा भोजन बनाना चाहिए. खाने के वे आइटम जो फेके नहीं जा सकते जैसे घी आदि उनमें और बाकी भोज्य पदार्थ में तुलसी की पत्ती डालनी चाहिए. इसे सुबह ही तोड़कर रख लें.