Friday, March 28, 2025
27.9 C
Surat

कहां जन्मे थे संत सूरदास? हरियाणा के इस जिले में मिलेगा जवाब, जानें द्वापर युग से जुड़ा इतिहास


फरीदाबाद: संत शिरोमणि सूरदास सूरदास कहां जन्मे थे? इस सवाल का जवाब हरियाणा के फरीदाबाद से जुड़ा है. हरियाणा का भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान है. द्वापर युग के महाकवि संत सूरदास की जन्मस्थली “सिही” है. फरीदाबाद के सिही गांव में ही संत सूरदास जी का जन्म हुआ था. सिही गांव में संत सूरदास का मंदिर भी है. यहां के पुजारी महेश गोस्वामी ने Bharat.one को बताया कि वह 30 साल से यहां पुजारी हैं.

पुजारी ने बताया कि संत सूरदास के नाम पर ही इस गांव का नाम रखा गया. महाभारत के दौरान पांडवों को जो पांच गांव दिए गए थे, उसमें से यह भी एक गांव था. इसका पुराना नाम श्रीपत था, जो आज सिही है. सिही गांव में हर साल बड़ा भंडारा भी होता है. कम से कम 15 हजार लोग यहां आते हैं. पुजारी ने बताया कि भंडारे में अजय गौड़ आए थे. उन्होंने देखा कि यहां संत सूरदास का भवन जर्जर हो चुका था. अजय गौड़ ने बोला कि मैं यहां पर संत सूरदास का भवन बनवाऊंगा. दूसरे दिन से ही भवन का निर्माण शुरू हो गया. यहां नागेश्वरी मंदिर भी है.

सूरदास के नाम पर मेट्रो स्टेशन
पुजारी महेश गोस्वामी ने बताया कि फरीदाबाद के गुडियर चौक पर जो मेट्रो स्टेशन है, उसका नाम संत सूरदास मेट्रो स्टेशन. पंडित जयदेव शर्मा यहां के अध्यक्ष हैं. काफी भाग दौड़ करके तब जाकर गुडियर चौक मेट्रो स्टेशन का नाम संत सूरदास रखा गया. महेश गोस्वामी ने बताया कि संत सूरदास के नाम पर इस गांव में साढ़े पांच एकड़ में पार्क बना हुआ है. इस पार्क में हर चीज की सुविधा है.

FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 20:38 IST

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img