Sunday, March 23, 2025
28.6 C
Surat

कहीं आप भी तो नहीं जपते गलत तरीके से माला, होता है बड़ा नुकसान, ज्योतिषाचार्य से जानें सही तरीका


निर्मल कुमार राजपूत /मथुरा : सनातन धर्म में हिंदू देवी देवताओं के नाम की माला जपने का बड़ा खास  महत्व होता है. अधिकतर लोग गलत तरीके से माला जपते हैं, जिससे उन्हें  फल मिलने बजाय कई प्रकार की हानियों का सामना करना पड़ता है. गलत तरीके की माला जपने से उनके काम बिगड़ने लगते हैं. क्या आप भी लगत तरीके से माला तो नहीं जपते? अगर आप गलत तरीके से माला जाप कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि कैसे सही प्रकार से माल का जाप करना चाहिए.

माला को सीने से चिपकाकर जाप नहीं करना चाहिए

हिंदू देवी देवताओं का नाम जाप तुलसी की माला से किया जाता है. किस प्रकार से तुलसी की माला से हमें हिंदू देवी देवताओं का या अपने ईस्ट का नाम जपना चाहिए. इसके बारे में कोई नहीं जानता अधिकतर लोग गलत तरीके से माला जाप करते हैं. इससे उन्हें काफी हानियां पहुंचती हैं. माला जपने का सही तरीका क्या है? यह हम आपको बताएंगे. कहां किस प्रकार से माल जपनी चाहिए, इसके बारे में भी हम आपको सारी जानकारी साझा करेंगे. पंडित गौरांग शर्मा ने माला जपने को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि किस तरह से हमें माल का जाप करना चाहिए. उन्होंने Local18 से बातचीत में बताया कि माला का जाप अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. अधिकतर लोग गलत माला जपते हैं. जिससे उन्हें कई प्रकार की हानियां भी हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि  तर्जनी और मध्यमा उंगली से माला का सही जाप होता है. माला नाभि से नीचे या नाक के ऊपर नहीं जानी चाहिए. माला को सीने से चिपकाकर जाप नहीं करना चाहिए. माला को जमीन पर नहीं रखना चाहिए. उसे आसन या डिब्बे पर रखें. माला जपते समय, आंखें खोलकर परमात्मा पर टिकाएं या आंखें मूंदकर परमात्मा की छवि पर ध्यान केंद्रित करें.

आंखें मूंदकर परमात्मा की छवि पर ध्यान केंद्रित करें

माला जप हमेशा एक निश्चित संख्या में और एक निश्चित समय पर करें. माला जपने के बाद जिस आसन पर बैठे हैं, उसके नीचे दो बूंद जल गिराकर माथे से लगाएं. माला जपते समय इस बात का ध्यान रखें कि माला ढकी हुई हो और किसी को दिखाई न दे. माला जपते समय अनामिका उंगली पर माला रखकर अंगूठे से मनकों को रोकें और मध्यमा उंगली से इसे चलाएं. माला जपते समय ध्यान रखें कि माला टूटी न हो. टूटी हुई माला से जाप करने से विपरीत प्रभाव पड़ता है. माला जपते समय ध्यान रखें कि माला में दो मनकों के बीच गांठ हो. बिना गांठ की माला अशुभ मानी जाती है. माला जपते समय ध्यान रखें कि माला की संख्या सही हो.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img