डाक बम बिना किसी वादा के एक दिन में ही बैद्यनाथ महादेव का जिला अभिषेक करते हैं. यह यात्रा रविवार के दिन के 1:00 बजे से सुल्तानगंज उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर शुरुआत होती है जो सुलdतानगंज तारापुर बांका होते हुए बाबा नगरी देवघर जाते हैं और एक दिन में ही जलाभिषेक करते हैं यह मान्यता वर्षों से चली आ रही है.