वाराणसी : नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में अलग ही नजारा देखने को मिला. जन्माष्टमी के अगले दिन मंगला आरती के बाद अब लड्डू गोपाल बाबा विश्वनाथ के भोग आरती में शामिल हुए. शनिवार को डमरू, शंख की आवाज के बीच अर्चकों ने सिंहासन पर विराजे लड्डू गोपाल को भोग आरती के समय काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में प्रवेश कराया.
उसके बाद बाबा के श्रृंगार और भोग आरती को लड्डू गोपाल ने निहारा. इस दौरान भक्तों को भी एक साथ बाबा विश्वनाथ और लड्डू गोपाल के दर्शन हुए. 6 दिनों में ये दूसरा मौका है जब ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस अद्भुत क्षण के साक्षी हजारों लोग बने.
गूंज रही जय श्री कृष्ण की गूंज
इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम में सोहर गीत की गूंज भी सुनाई दी. दरअसल, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से काशी विश्वनाथ का धाम हर हर महादेव के साथ जय श्री कृष्ण के जयघोष से गूंज रहा है. काशी विश्वनाथ धाम में कान्हा के जन्मोत्सव से लेकर छठी महोत्सव तक का उत्सव मनाया जा रहा है. छठी महोत्सव के तहत आज भी सुबह से धाम में विभिन्न कार्यक्रम हुए.
धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि इस बार धूमधाम से काशी विश्वनाथ मंदिर में कान्हा के जन्म का उत्सव मनाया गया है. जिसके तहत 6 दिनों में विभिन्न आयोजन किए गए है. इसके तहत सांस्कृतिक संध्या के साथ और भी कई आयोजन हुए. अलग अलग दिनों में हुए इन आयोजनों में अब तक लाखों लोग शामिल हो चुकें हैं.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 19:27 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.