Rampur Fair Date: रामपुर जिले के हाईवे पर बना श्री दयामय अमर भैरव बाबा मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है और ऐसी मान्यता है कि यहां कई चमत्कारिक घटनाएं भी हुई हैं. मंदिर न केवल भक्तों की आस्था का केंद्र है, बल्कि इसके इतिहास और यहां घटित हुईं अद्भुत घटनाओं ने इसे एक पवित्र स्थल बना दिया है. हर महीने की 17 तारीख को यहां एक भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं. (रिपोर्टः अंजू / रामपुर)
