Last Updated:
Rudraksha Benefits: जामनगर में रुद्रलाइफ द्वारा दुर्लभ रुद्राक्ष का प्रदर्शन और बिक्री का आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शनी में 1 से 21 मुखी रुद्राक्ष प्रदर्शित किए गए थे. रुद्रलाइफ संस्था के सीनियर पैनल एक्सपर्ट…और पढ़ें

रुद्राक्ष के फायदे
हाइलाइट्स
- जामनगर में दुर्लभ रुद्राक्ष की प्रदर्शनी आयोजित हुई.
- रुद्राक्ष धारण से मानसिक शांति, स्वास्थ्य और व्यापार में सुधार होता है.
- रुद्राक्ष की कीमत 50 रुपये से 1 लाख रुपये तक होती है.
जामनगर: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष का बहुत महत्व है. माना जाता है कि रुद्राक्ष धारण करने से मानसिक शांति, व्यापार और स्वास्थ्य में सुधार होता है. एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने से मानसिक शांति मिलती है, स्वास्थ्य सुधरता है और वास्तु दोष और ग्रह दोष भी दूर होते हैं. तो रुद्राक्ष के प्रकार कितने हैं और ग्रह के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष धारण करना चाहिए? आइए विस्तार से जानें…
जामनगर में मुंबई रुद्रलाइफ द्वारा दुर्लभ रुद्राक्ष का प्रदर्शन और बिक्री का आयोजन किया गया था. रुद्रलाइफ संस्था द्वारा विश्वभर में 1100 से अधिक सफल रुद्राक्ष के प्रचार और प्रसार के प्रदर्शन किए गए हैं. इस प्रदर्शनी में 1 से 14 मुखी रुद्राक्ष की सिद्धमाला और 21 मुखी रुद्राक्ष प्रदर्शित किए गए थे. रुद्रलाइफ संस्था के सीनियर पैनल एक्सपर्ट के अनुसार 1 मुखी से लेकर 21 मुखी रुद्राक्ष होते हैं, जो विभिन्न ग्रहों के अनुसार कार्य करते हैं.
रुद्राक्ष धारण करने से क्या होता है?
बता दें कि रुद्राक्ष धारण करने से विचार करने की शक्ति में बदलाव आता है. सूर्य ग्रह के लिए एक मुखी, 12 मुखी और 21 मुखी रुद्राक्ष धारण करने का सुझाव दिया जाता है. चंद्र ग्रह के लिए दो मुखी और 20 मुखी रुद्राक्ष का सुझाव दिया जाता है.
बता दें कि गुरु के लिए पांच मुखी और 15 मुखी रुद्राक्ष होते हैं. राहु के लिए आठ मुखी और 10 मुखी रुद्राक्ष का सुझाव दिया जाता है. इसी तरह शुक्र के लिए 6 मुखी, 13 मुखी और 21 मुखी का सुझाव दिया जाता है. केतु के लिए 9 और 10 मुखी रुद्राक्ष धारण किए जा सकते हैं और शनि के लिए 7 मुखी, 14 और 17 मुखी रुद्राक्ष धारण किए जा सकते हैं. मंगल के लिए 3 मुखी, 11 और 18 मुखी रुद्राक्ष धारण किए जा सकते हैं.
ग्वालों ने फेंके थे पत्थर, तालाब में डूबने की बजाय तैरने लगे, कहां है ये मंदिर जहां तैरते पत्थरों की होती है पूजा!
जन्म तिथि के आधार पर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए
जन्म तिथि के आधार पर विभिन्न ज्योतिषियों के सुझाव से रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. उसकी पूजा और मंत्र से सिद्ध करके ही धारण करना चाहिए. ज्यादातर रुद्राक्ष नेपाल से आते हैं और जाप करने के लिए माला इंडोनेशिया से आती हैं. कीमत की बात करें तो 50 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के रुद्राक्ष बाजार में मिलते हैं, जो अपनी कार्यक्षमता के अनुसार कीमत में विभाजित होते हैं.
February 05, 2025, 11:20 IST
किसी ने बताया नहीं होगा! ये रुद्राक्ष बदल सकता है आपकी तकदीर, लेकिन शर्त ये है
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.