शुभम मरमट,उज्जैन: शादी केवल सामाजिक रस्म नहीं, बल्कि ज्योतिषीय संतुलन और आध्यात्मिक मिलन भी है. हिन्दू धर्म में कुंडली मिलान एक आवश्यक परंपरा मानी जाती है, खासकर जब बात हो मांगलिक दोष की. वर्षों से यह धारणा रही है कि अगर किसी की कुंडली में मांगलिक दोष हो और वह किसी गैर मांगलिक से विवाह कर ले, तो वैवाहिक जीवन संकटों से घिर सकता है.
मांगलिक दोष, डर या दिशा?
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से, यदि लड़के या लड़की की कुंडली में मंगल ग्रह दूसरे, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें भाव में स्थित हो, तो उसे मांगलिक दोष कहा जाता है. परंतु हर दोष जीवन को प्रभावित नहीं करता.
मंगल दोष का मोक्ष केंद्र
मंगल दोष शांति के लिए भारत में कई धार्मिक स्थल प्रसिद्ध हैं, लेकिन मंगलनाथ मंदिर, उज्जैन का स्थान अद्वितीय है. यह मंदिर न केवल मंगल ग्रह का जन्मस्थान माना जाता है, बल्कि यहां की भात पूजा विशेष रूप से प्रभावी मानी जाती है.
क्या गैर मांगलिक से विवाह संभव है?
आचार्य कहते हैं कि “मांगलिक विवाह का मतलब केवल डर नहीं है, बल्कि यह समझ और उपाय की मांग करता है. कुंडली में ग्रहों की स्थिति को देखकर यदि सही शांति विधि करवाई जाए तो गैर मांगलिक से विवाह न केवल संभव, बल्कि सफल भी हो सकता है.”