Vastu Dosha Tips: किसी भी घर का अगर वास्तु खराब हो तो, कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं. यही वजह है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां और आर्किटेक्ट भी हमेशा नई इमारत बनाते वक्त वास्तु का ध्यान जरूर रखते हैं. अगर घर के किसी सदस्य को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है, नींद न आने की परेशानी है या माइग्रेन जैसी शिकायत है. तो आपको घर का वास्तु ठीक करने की जरूरत है. प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार परिवार में अचानक बीमारियों का बढ़ना वास्तु दोष का संकेत होता है. किसी घर का कोई कोना या तो दबा हो या फिर बाहर निकला हो सकता है. घर का कोई भाग ऊंचा तो कोई भाग नीचा रह जाता है. तो इस वजह से घर में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा के बीच असंतुलन पैदा होता है जिसका सीधा असर घर में रहने वाले सदस्यों पर भी होता है. उस घर में अचानक गंभीर और जानलेवा बीमारी किसी को घेर लेती हैं.
ज्योतिष व वास्तु विशेषज्ञ, प्रदुमन सूरी बताते हैं कि यही वजह है कि घर को हमेशा एकसार रखा जाता है. एक और अहम गलती होती है कि कई लोग घर की रसोई में फर्स्ट एड बॉक्स या दवाइयों का डिब्बा रख देते हैं. लेकिन भूलकर भी दवाओं का बॉक्स किचिन में नहीं रखना चाहिए. वरना घर में बीमारी नहीं जाएगी. घर में अगर वास्तुदोष हो तो किसी व्यक्ति को मानसिक कमजोरी हो सकती है.
जिन लोगों का घर वास्तु की कमियों से ग्रस्त है तो उन्हें निजी जीवन में दिक्कतों के साथ आर्थिक समस्याओं से भी जूझना पड़ता है. यदि किसी के घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में बाथरूम बना है और वहां सीलन भी आ चुकी है. तो फिर समझ लें कि उस घर में बीमारी आने में किसी का कोई दोष नहीं है. बीमारी आने का न्योता तो जाने-अनजाने आपके द्वारा ही दिया गया है.
– घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में पानी का स्त्रोत जैसे डिग्गी नहीं होनी चाहिए.
– उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में इनवर्टर जैसी भारी वस्तुएं रखी हैं तो इसे हटाएं.
– पूर्व दिशा में शौचालय होने से स्वास्थ्य समस्याएं आती हैं, शौचालय का मुंह बदलने से वास्तु दोष ठीक किया जा सकता है.
– उत्तर दिशा में रसोई गैस स्टोव है तो उसकी दिशा भी तुरंत बदल लें.
– पश्चिम दिशा में सिर रखकर सोने से भी व्यक्ति बीमार रहने लगता है. शयन की स्थिति बदल लें.
– अपने घर की दीवारों पर पेंट करते समय भी रंगों का चयन सोच समझकर करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि किसी घर की कोई भी दीवार नीले रंग में रंगवाई है तो तुरंत लाल रंग या किसी अन्य रंग से पेंट करवाएं.
– ब्रह्म स्थान में वास्तु दोष होने से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. किसी भी वजह से घर में वास्तु दोश है तो अपने घर में महामृत्युंजय यंत्र को विधिपूर्वक स्थापित करें.
– घर में कपूर जलाएं या सेंधा नमक से घर की सफाई कराएं.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 12:50 IST