Sunday, September 15, 2024
29 C
Surat

क्या आप भी देखते हैं सपने में किसी बच्चे का जन्म, ये सपना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?


Dreaming Birth Means : सपनों की दु​निया बेहद अलग होती है, यहां हम कई बार वो सब देख लेते हैं जिसकी कल्पना कभी नहीं की जाती. ऐसा भी प्रतीत होता है कि क्या यह सपने सच हो सकते हैं या फिर सिर्फ सपने ही हैं. कई बार रात में आने वाले सपने हमें डराते हैं और कई बार सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? वहीं स्वप्न शास्त्र की मानें तो आने वाला कोई भी सपना हमें कोई ना कोई संकेत जरूर देता है. साथ ही ये हमें भविष्य में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं की ओर इशारा करते हैं. कई बार आपने सपने में किसी बच्चे को जन्म लेते हुए देखा होगा और मन में विचार भी आया होगा कि ये बच्चा कौन है और इस प्रकार का सपना कैसे आया. कई लोग इसे शुभ मानते हैं और कई लोग अशुभ भी. ऐसे में इसका सही अर्थ क्या है? और स्वप्न शास्त्र क्या कहता है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप सपने में किसी बच्चे को जन्म लेते हुए देखते हैं तो यह अच्छा स्वप्न है और इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. इसे आपके घर की महिलाओं को जोड़कर देखा जाता है.

ऐसा माना जाता है कि, जब आपको इस तरह का सपना आता है तो आपके घर की महिलाओं का मान सम्मान बढ़ने वाला है. इसके अलावा इस तरह के सपने संकेत देते हैं कि भविष्य में आने वाला समय काफी अच्छा होने वाला है.

सपने में बच्चे का जन्म लेना बताता है कि आपके साथ अब कुछ सकारात्मक परिवर्तन होने वाले हैं. यह भी संकेत देता है कि आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां आने वाली हैं. आपको किसी चीज की चाहत है तो यह आपको बहुत जल्द मिलने का संकेत ऐसे सपने देते हैं.

FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 16:56 IST

Hot this week

MP का अनोखा मंदिर! यहां मामा की होती है पूजा, 1 हजार साल पुरानी है यह परंपरा

रीवा. बसामन मामा मंदिर मध्य प्रदेश के रीवा...

बेहद प्राचीन है आजमगढ़ का यह मंदिर, बौरहा रूप में विराजमान हैं भगवान शिव

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप बौरहा बाबा का...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img