प्रयागराज: तीर्थराज प्रयागराज प्राचीन काल से ही अपने धार्मिक महत्व के चलते दुनिया भर में विख्यात है. प्रयागराज एक ऐसी जगह है, जहां पर गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के मिलने से पावन संगम का निर्माण होता है. वहीं, प्रयागराज में दुनिया की सबसे बड़े मेले का आयोजन होता है, जिसे महाकुंभ मेला कहा जाता है. प्रयागराज के अलावा भारत के उज्जैन नासिक एवं हरिद्वार में भी कुंभ मेले का आयोजन होता है.
यागराज प्रशासन तैयारियों को लेकर अलर्ट
वहीं, संगम नगरी के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए प्रयागराज प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. जहां सबसे ज्यादा यात्रियों को लाने और ले जाने का काम करने वाली संस्था रेलवे बोर्ड द्वारा भी यात्रियों की सहूलियत के लिए बेहतरीन रेल सुविधा उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.
महाकुंभ में चलेंगी 900 स्पेशल ट्रेनें
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 के मेले में आने वाले करुण श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसी के चलते रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, प्रयागराज संगम जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, झूंसी जंक्शन एवं रामबाग रेलवे स्टेशन के साथी मेला क्षेत्र स्थित ट्रिपल सी का भी निरीक्षण किया.
2019 महाकुंभ में चली थी 530 ट्रेनें
जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि 2019 महाकुंभ के दौरान मुख्य स्नान पर्व पर जहां 530 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था. वहीं, इस बार प्रमुख स्नान पर्व पर 900 से अधिक ट्रेनें चलाने की तैयारी रेलवे बोर्ड द्वारा की जा रही है. जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन बढ़ा दिया जाएगा.
इस प्रकार ट्रेनों पर रखी जाएगी नजर
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे बोर्ड के रेल इंजन में आर्टिफिशियल बेस्ड कैमरे लगाए जाएंगे. इस तरह के कैमरे स्टेशन की आड़ में भी लगाए जाएंगे, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के हित को ध्यान में रखा जा सके.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 10:43 IST