Pitru Visarjan Amavasya: ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने बताया कि पितृ विसर्जन अमावस्या पर साल 2024 में गजच्छाया योग का निर्माण होने से सभी को इसका विशेष लाभ मिलेगा. शास्त्रों के अनुसार इस योग में पितरों के निमित्त कार्य करने का कई गुना फल प्राप्त होता है. इसमें पितरों का श्राद्ध कर्म, पिंडदान, गंगा स्नान, हवन यज्ञ आदि करने पर कई गुना फल प्राप्त होगा.