देवघर: माना जाता है कि भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन ही भगवान गणेश का अवतरण हुआ था. इसी तिथि में गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे देश भर में मनाया जाता है. भगवान गणेश को बप्पा के नाम से भी जाना चाहता है. कुछ चीजे ऐसी है जो भगवान गणेश को बेहद प्रिय है. अगर वह वस्तु गणेश चतुर्थी के दिन आप घर ले आते हैं तो घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होगी और सभी प्रकार के रोग दुख नाश हो जाएंगे. क्या वह वस्तु है जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि साथ सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत होने वाली है और यह 10 दिनों तक चलने वाला है. घर घर में बप्पा की मूर्ति स्थापित 7 सितंबर को होने वाली है. मूर्ति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 02 मिनट से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहने वाला है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का भी निर्माण हो रहा है. गणेश चतुर्थी के दिन कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिसको घर लाना अत्यंत शुभ माना जाता है. किसी से घरों से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.
गणेश चतुर्थी के दिन घर लें आएं ये वस्तु
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन गणेशमुखी शंख खरीदकर अवश्य घर ले आएं. क्योंकि शंख में माता लक्ष्मी का वास होता है. शंख का घर में रखने से आर्थिक समस्या समाप्त हो जाएगी. शंख में चावल या जल डालकर अवश्य रखें.
गणेश यँत्र :
अगर आप गणेश चतुर्थी के दिन गणेश यंत्र लाकर पूजा के घर में रखते हैं तो घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती और सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.
दुर्वा :
भगवान गणेश को दूर्वा अत्यंत प्रिय है और यह पूजा में अर्पण भी किया जाता है. श्री गणेश चतुर्थी के दिन दुर्वा को अपने घर की तिजोरी में लाकर अवश्य रखें.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 16:02 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.